Gold Price : सोने की फिर बढ़ी चमक, जानिए आपके शहर में क्या चल रहे हैं रेट

Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अब खरमास भी खत्म हो गया है तो ऐसे में सर्राफा बाजार में एक बार फिर रौनक देखने को मिलने वाली है। आज 15 जनवरी 2026 को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों (Gold Price  Hike) में तेजी देखी गई है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।

 

HR Breaking News (Gold Price) बीते वर्ष भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई थी और इस साल की शुरुआत के साथ ही सोने -चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जा रही है। सोने की कीमतों में इस बढ़ती तेजी से भाव (Gold Silver Price Today) नए रिकॉर्ड पर पहुंच चुके हैं। आज 15 जनवरी 2026 को भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।


क्यों आ रही सोने-चांदी में तेजी 


वैसे तो सोने-चांदी की कीमतों (Gold and silver prices) में तेजी के कई कारण है, लेकिन इन मेटेल्स की कीमतों में तेजी का बड़ा कारण जियोपोलिटिकल टेंशन है। इसके साथ ही डिमांड बढ़ने से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। अमेरिका वेनेजुएला में टेंशन के साथ अमेरिका और ईरान में भी तनाव का माहौल बना हुआ है। इन हालातों के चलते सोने की कीमतें (sone Ke Rate)बढ़ रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी समय में सोने चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

 

2026 के शुरुआती महीने कहां पहुंचे सोने-चांदी के रेट


साल 2026 के शुरूआती महीने में सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अब इन दिनों चांदी की कीमतें 3,00,000 रुपये के पास पहुंच गई है। देशभर में 24 कैरेट सोने का भाव 1,44,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 1 किलो चांदी के रेट 2,90,100 रुपये पर मौजूद है।

 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 4,595.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं आज सिल्वर रेट भी गिरावट के बाद 87.960 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। MCX पर सोने का भाव बीते दिनों 1,43,201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, सिल्वर रेट भी 2,89,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।


दिल्ली में सोने के भाव


राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold prices in Delhi)  1,44,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 22K गोल्ड का रेट 1,32,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

 

मुंबई में सोने के रेट 


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Gold rates in Mumbai) में 24 कैरेट सोने का भाव 1,44,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है और 22 कैरेट गोल्ड रेट 1,32,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 1,08,010 रुपये हो गई है।

 

हैदराबाद व चेन्नई में गोल्ड के रेट


हैदराबाद के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव (Hyderabad gold price)  1,44,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और चेन्नई में आज 15 जनवरी 2026 को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,44,890 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड रेट 1,32,810 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold rates in Chennai) पर बेचा जा रहा और 18 कैरेट सोना 1,10,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

जानिए चांदी के लेटेस्ट रेट 


अहमदाबाद में सोने के भाव (Gold prices in Ahmedabad) की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट सोना 1,44,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,44,010 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ गया है। बात करें चांदी की तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में चांदी की कीमत (Silver price in Kolkata) 2,90,100 रुपये एक किलो पर बेची जा रही है। वहीं चेन्नई, हैदराबाद और केरल में एक किलो चांदी के रेट 3,07,100 रुपये हो गए हैं।