Gold Price : सोने के नए दाम जारी, जान लें 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के रेट
Gold Price Update : सोने के दामों में एक बार फिर से बदलाव दर्ज किया गया है। सोने चांदी की कीमतों में काफी बदलाव आया है। 14 अगस्त के सोने के भाव जारी हो गए हैं। सोने की कीमतों (Gold Price) में भविष्य के बदलावों का भी एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है। आइए जानते हैं सोने के दामों में क्या बदलाव हुआ है।
HR Breaking News (Gold Price Update) सोना एक कीमती धातु है, जिसकी कीमत रोजाना ही कम ज्यादा होती रहती है। सोने चांदी की कीमतों में एक बार फिर से उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत (gold price in international market) बदल गई है। दिल्ली मुंबई सहित सभी शहरों में 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट 18 कैरेट के सोने के दाम बदल गए हैं।
सोने की कीमतों में आई बढ़ोतरी
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार सोने की कीमतों में 14 अगस्त को बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ है। सोने चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव आ रहा है। ज्यादातर सोने की कीमत बढ़ती ही जा रही है। इस साल सोना 76000 से शुरू होकर एक लाख को पार कर चुका है।
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत
एक्सपर्ट्स ने सोने की कीमत बढ़ने के पीछे की वजह बताई है। एडवांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता की ओर से मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पावेल पर ब्याज दर कम करने के लिए राजनीतिक दबाव दिया जा रहा है, जो बाजार में चिंता को बढ़ा रहा है।
बाजार में बढ़ती चिंता के चलते लोग सोने को सुरक्षित निवेश मानते हुए अपने रुपए को सोने में लगा रहे हैं। इससे सोने की कीमत बढ़ रही है। वहीं एक्सपर्ट सौमिल गांधी के मुताबिक कारोबारियों की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच शुक्रवार को होने वाली बातचीत पर नजर है।
यह बातचीत सोने को नई दिशा दे सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम (International Gold Price) 3,350 डॉलर प्रति औंस चल रहे हैं।
सराफा बाजार में क्या चल रही है सोने की कीमत
24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 100097 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। वहीं, 23 कैरेट सोने की कीमत (23 carat gold price) 99696 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) 91689 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
18 कैरेट सोने के दाम (18 carat gold price) 75073 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं। इसी प्रकार 14 कैरेट सोने के दाम (14 carat gold price) 58557 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। बात चांदी की करें तो 999 की शुद्धता वाली चांदी की कीमत 115275 रुपये प्रति किलो हो गई है।
एक दिन पहले यह चल रही थी कीमत
सर्राफा बाजार में सोने के दामों में कल शाम को ही 500 रुपये की गिरावट देखने को मिली। इससे सोने (Gold Price Delhi) के दाम 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए थे। इससे पहले सोने के दाम 1,01,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे। दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 500 रुपये गिरकर 1,00,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
एमसीएक्स पर भी बढ़े सोने के दाम
सोने की कीमतों में एमसीएक्स (MCX Gold Price) पर भी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। सोने के दाम एमसीएक्स पर काफी बढ़ गए हैं। यहां 10 बजकर 56 मिनट पर 100270 रुपये सोने की कीमत हो गई है। सोने की कीमतों में 85 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। सोना 0.08% बढ़ा है।