Gold Price Today : सोमवार को धड़ाम से गिरा सोना, चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड के लेटेस्ट रेट

सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों सोने की कीमतों (gold prices) में गिरावट देखने को मिली थी। सोना जो कभी 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के से ज्यादा के भाव पर चल रहा था। अब उसकी कीमतें गिरकर 58 हजार रुपये के करीब पहुंच गई हैं। हालांकि आज सोने की कीमतों (gold prices) में तेजी देखने को मिली है। सोना आज सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर बढ़त के साथ खुला है। वहीं चांदी की बात करें तो इसमें भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आइए जानते है आज के ताजा भाव.
 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver prices)  में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों सोने की कीमतों  (gold prices) में गिरावट देखने को मिली थी। सोना जो कभी 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के से ज्यादा के भाव पर चल रहा था। अब उसकी कीमतें गिरकर 58 हजार रुपये के करीब पहुंच गई हैं। हालांकि आज सोने की कीमतों  (gold prices) में तेजी देखने को मिली है। सोना आज सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर बढ़त के साथ खुला है। वहीं चांदी की बात करें तो इसमें भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इसके लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।

क्या है चांदी की कीमत 


आज 5 सितंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव बढ़त के साथ 73668 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है। वहीं 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी भी बढ़त के साथ 75001 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुली है। चांदी की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है।

सोने का वैश्विक भाव 


सोने की वैश्विक कीमतों में भी आज तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.21 पुीसदी या 4 डॉलर की बढ़त के साथ 1,943.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.03 फीसदी या 0.54 डॉलर की तेजी के साथ 1,915.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।

चांदी का वैश्विक भाव


आज सोने के साथ चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। आज सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.11 फीसदी या 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 24.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। वहीं चांदी का वैश्विक हाजिरी भाव 0.14 फीसदी या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 24.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।

कीमतों में देखा जा रहा उछाल


सोने और चांदी की कीमतों में इधर तेजी देखने को मिल रही है। सोना अब बढ़त के साथ दोबारा 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच रहा है। वहीं चांदी में भी लगातार उछाल देखा जा रहा है।


क्या है सोने का भाव 


एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज सुबह यानी सोमवार को 5 अक्टूबर 2023 को डिलीवरी वाला सोना 58,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। बीते शुक्रवार को यह 58640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाला सोना आज बढ़त के साथ 59100 रुपये के स्तर पर खुला है।