Gold Price Update:  साेने रेट में आया तगड़ा उछाल, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए चुकानी होगी मोटी कीमत

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार ही उतार – चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानी फ्राइडे को गोल्‍ड रेट (Gold Rate) में तूफानी तेजी देखी जा रही है। सोने का भाव (Gold Price Today) सर्राफा बाजार में तेजी से आज यानी 10 मई को बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  पिछले दिनों सोने के रेट 71 हजार के पार ट्रेंड करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन अब आज दोपहर 12 बजे के बाद सोने के दाम 72 हजार के पार पहुंच गए हैं, जबकि चांदी के दाम (Silver Rate) में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।

शुक्रवार को देशभर में गोल्‍ड का एवरेज रेट ऑल टाइम हाई 72633 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 84152 रुपये प्रति किलो रहा है। अगर आप अक्षय तृतीया 2024 के शुभ अवसर पर सोने और चांदी की खरीदारी के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको उससे पहले एक बार रेट जरूर जान लेनी चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट ibjarats.com के मुताबिक, आज यानी 10 मई की सुबह 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 1,131 रुपये से बढ़कर 72342 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है, बीते दिनों कल शाम तक सोने की कीमत 71216 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिख रही है।

वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने का रेट सुबह 66532 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया है, जबकि कल शाम तक कीमत 65496 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत 54475 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की जा रही है, कल शाम तक सोने का रेट 53627 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 585 शुद्धता (14 कैरेट) वाले सोने की कीमत आज बढ़कर 42490 रुपये हो गई है। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली एक किलोग्राम चांदी की कीमत आज सुबह 84152 रुपये प्रति 10 ग्राम है।