Gold Prices : सोने ने लगाई लंबी छलांग, 1 तोले के लिए खर्च करने होंगे इतने
Gold Prices : देश भर में लगातार तेजी के बाद सोना ऑल-टाइम हाई पर बना हुआ है। आज 22 दिसंबर को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने (Gold Prices Updates) ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। अब इस ताबड़तोड़ तेजी के बाद सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में एक तोला कितने में मिल रहा है।
HR Breaking News (Gold Rate) देशभर में इस साल शानदार तेजी देखने को मिली है और अब साल खत्म होने को हैं, लेकिन सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav) में तेजी का सिलसिला अब भी जारी है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है। इस तेजी के चलते सोने-चांदी की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
स्पॉट गोल्ड का भाव
आज 22 दिसंबर को स्पॉट गोल्ड का भाव $4,383.73 प्रति औंस के हाईलेवल पर आ गया है। सोने के भाव में यह तेजी फेडरल रिजर्व (federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में कटौती, लगातार सुरक्षित निवेश की डिमांड और डॉलर का कमजोर होने के चलते सोने में तेजी आई है। IBJA के आंकड़ों के अनुसार, सोना (Sone Ke Rate) 1,805 रुपये बढ़त के साथ 1,33,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि इससे पहले इसका भाव 1,31,779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था।
अब तक कितना बढ़ा सोने का भाव
अब इस साल जनवरी से अब तक सोने कीमतों (Sone Ke Rates) में तकरीबन 67 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है, इस वजह से आगे दुनिया में बढ़ता तनाव, व्यापार विवाद, सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीदारी ओर ब्याज दरों में कमी आ सकती हैं। वहीं डॉलर के कमजोर होने से विदेशी इन्वेस्टमेंट के लिए सोने की कीमतों में कमी आई है। इन्वेस्टर्स को उम्मीद है कि 2026 में अमेरिका ब्याज दरों में दो बार कटौती कर सकता है।
MCX पर सोने का भाव
बता दें कि जहां स्पॉट बाजार में सोने की कीमतों (Gold prices in spot market) में तेजी आई है। वहीं, वायदा बाजार में भी तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 5 फरवरी 2026 को एक्सपायर होने वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमतों में 1,768 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। MCX पर सोना (Gold on MCX) आज 1.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,35,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
क्यों आ रही सोने में तेजी
बता दें कि अमेरिका में ब्याज दरें कम (interest rates in the US) होने से डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे सोना रखने की लागत कम हुई और खरीददारी में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध और दुनिया में बढ़ते तनाव के चलते निवेशक सोने को बेहतर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मान रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सालभर में 900 टन से ज्यादा सोने की खरीददारी के चलते दाम ऊपर जा रहे हैं।