उत्तर प्रदेश में 18, 22, 24 कैरेट सोने के दामों ने बनाया रिकॉर्ड
UP Gold Price : उत्तर प्रदेश में सोने की कीमत लगातार बढ़ती चली जा रही है। अब यहां पर एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। अब सोना 1 लाख 20 हजार के पास पहुंच गया है। वहीं चांदी (Silver Price today) ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है। आइए जानते हैं सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Today Gold Price) अगर आप सोने की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। उत्तर प्रदेश में सोने की कीमतों के अंदर जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। आज सोने की कीमत (Gold Silver price) 1,20,000 रुपये के भी पार पहुंच गई है। सोने की कीमत लगातार बढ़ने की वजह से आम लोगों की जेब ढीली हो गई है तो वहीं निवेशकों को इसकी वजह से बंपर लाभ हो रहा है।
जानिए आपके शहर में सोने के दाम
आज यूपी के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, (UP Gold rate) वाराणसी समेत कई अन्य शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,20,930 रुपए है। बता दें कि यह रेट एक तोले सोने का है।
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 22 कैरेट सोने की कीमत (22K Gold rate) 1,10,860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 90,740 रुपए है। चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो चांदी 1,56,100 रुपए प्रति किलोग्राम है।
आने वाले दिनों में सोने की कीमत
एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले कुछ समय से सोने (Gold Investment) को लेकर जो ट्रेंड चलता नजर आ रहा है। उसे देखकर यह संभावना लगाई जा रही है कि दिवाली (Gold price on Diwali) तक इसकी कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिल सकती है।