Gold Rate 30 September :  जोरदार उछाल के चलते नए शिखर पर पहुंचा सोना, खरीदने से पहले जान लें लेटेस्ट रेट

Gold Rate 30 September :  सितंबर 2025 समाप्त होने में कुछ ही समय बचा है। सिंतबर माह में सोने के भाव हर रोज रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आए हैं। बीते कुछ समय में  सर्राफा बाजार में गोल्ड-सिल्वर  रेट में तेजी से इजाफा हुआ है। आज 30 सितंबर को माह के आखिरी दिन भी सोने की कीमत (Sone Ke Rate) में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके बाद सोना नए शिखर पर पहुंच गया है।
 

HR Breaking News : (Gold Rate) सितंबर महीने में सोने की कीमतें हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है और अब सोने के भाव रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। सोने ही नहीं चांदी की कीमतों में भी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब दोनों कीमती धातुओं के बाद सोने के दाम (Sone Ke Damm) नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में सोने का भाव क्या चल रहे हैं।

 

 

MCX पर सोने के भाव


सितंबर महीने के आखिरी कारोबारी दिन भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाली सोने में 1100 रुपये से ज्यादा बढ़ौतरी हुई है और इस जोरदार उछाल के साथ सोना नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है और 1,17,561 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। 

 

 

चांदी के लेटेस्ट रेट


वहीं, बात करें चांदी की कीमतों (Silver Latest Prices) की तो चांदी की कीमत में भी 1000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की बढ़ौतरी हुई है। चांदी की कीमतों में इस बढ़ौतरी के बाद चांदी 1,44,200 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई है।

पूरे महीने जारी रहा सोने में तेजी का सिलसिला 


सितंबर महीने में सोने की कीमतें (Sone Ke Bhav) नई बुलंदियों पर नजर आई हैं। गोल्ड रेट में आए चेंज पर गौर करें तो महीने के पहले दिन 1 सितंबर को एमसीएक्स पर गोल्ड के रेट (MCX Gold Rates) 1,05,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे और इस हिसाब से से देखें तो इनकी कीमत में अब तक 11,785 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हो चुका है। वहीं चांदी का वायदा भाव (silver futures price) सितंबर के पहले दिन 1,24,661 रुपये था और देखें तो अब तक चांदी 19,539 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।

निवेशकों को दी सलाह


सोने की कीमतों (Sone ke Rate) में इस उतार-चढ़ाव को लेकर एक्सपर्ट ने भी अपनी राय दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और मांग में फेरबदल का असर सीधा भारतीय बाजार पर पड़ रहा है। ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे शहरवार रेट्स पर नजर गड़ाए रखें, क्योंकि दाम अलग-अलग क्षेत्रों में थोड़े अलग-अलग हो सकते हैं।