Gold Rate : लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच सोने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, इतना महंगा हो जाएगा सोना

Gold Rate : सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और इसी बीच इसे लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी चर्चा में है। अनुमान है कि आने वाले समय में सोना इतना महंगा (gold is so expensive) हो सकता है कि निवेशकों और आम लोगों के लिए इसे खरीदना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते हैं इस भविष्यवाणी के बारे में विस्तार से-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Baba Vanga Predictions on Gold) सोना और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, और हर दिन इनके दाम में उछाल देखा जा रहा है। इसी बीच बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी चर्चा का केंद्र बन गई है। उनका अनुमान सोने के दामों को लेकर काफी चौंकाने वाला है। आइए जानते हैं बाबा वेंगा ने सोने की कीमतों (latest gold price) के बारे में क्या कहा है।



 बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हुई वायरल-

- बाबा वेंगा की सोने की कीमतों पर भविष्यवाणी सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रही है और यह लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है।

- बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र की नॉस्त्रेदमस कहा जाता है। दुनियाभर में उनकी भविष्यवाणियों की चर्चा होती है।

 - बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

जानें कौन सी सच हुई हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां? 

- बाबा वेंगा केवल 12 साल की उम्र में नेत्रहीन हो गई थीं। उन्होंने सोवियत संघ के विघटन (dissolution of the soviet union), अमेरिका में अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां कीं, जो सच साबित हुईं।

- लोगों को सोने की बढ़ती कीमतें उनकी भविष्यवाणी के सच होने का डरा सता रहा है।

कितना महंगा हुआ गोल्ड-

- हाल के महीनों में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। भारत में 10 ग्राम सोने का दाम करीब 1 लाख 47 हजार रुपये तक पहुंच चुका है।

- अब इस बीच बाबा वेंगा की सोने को लेकर भविष्यवाणी (Baba Vanga's prediction about gold) गोल्ड की कीमतों में और उछाल की चर्चा को हवा दे दिया है।

- अब सवाल है कि क्या बाबा वेंगी की सोने की कीमतों को लेकर की गई भविष्यवाणी सच साबित होगी (Will Baba Vangi's prediction about gold prices prove true?)?

और कितना महंगा होगा सोना...

- बाबा वेंगा की वायरल भविष्यवाणी के मुताबिक, वित्तीय संकट पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम (Traditional banking system) को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से लोग सोने जैसे फिजिकल एसेट्स की तरफ भागेंगे।

- बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि सोने की कीमतें (gold price) 25 से लेकर 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम-

- सोने की कीमतों में लगातार जबरदस्त उछाल के कारण बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है। दुनिया में मची अस्थिरता और अनिश्चितता के चलते लोग सोना और चांदी में निवेश (Investing in gold and silver) को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों (central banks) ने पिछले एक दशक में अपने सोने के भंडार को बढ़ाया है। ग्लोबल डेब्ट इस समय करीब 338 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है। यह वैश्विक जीडीपी (global gdp) के मुकाबले काफी अधिक है।

- डेब्ट बबल की वजह से निवेशक घबराए हुए हैं कि कहीं यह दुनियाभर में एक नई वित्तीय अस्थिरता (new financial instability) को जन्म न दे दे। इस कारण सोना एक सेफ एसेट बन जाता है। इसमें जोखिम कम होता है।

डिस्क्लेमर (Disclaimer)-

बाबा वेंगा की सोने के दामों पर भविष्यवाणी से जुड़ी यह खबर सोशल मीडिया में वायरल रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है। हमारी न्यूज वेबसाइट बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी की पुष्टि नहीं करती।