Gold Rate : जल्दी जल्दी खरीद लो सोना... हो गया 2000 रुपये सस्ता, जानिये आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड के रेट
Gold Rate Down : सोने के दाम कई दिनों से सातवें आसमान पर थे। अब ये औंधे मुंह जमीन पर आ गिरे हैं। नवरात्रों के शुरू में तो सोना (sone ka bhav) तेजी से ट्रेड कर रहा था, लेकिन अंतिम नवरात्र यानी रामनवमी पर यह बेहद सस्ता हो गया है। लोगों को अब सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से तुलना करें तो आज प्रति तोला सोना 2000 रुपये तक सस्ता हुआ है। ज्वैलरी शॉप पर जाने से पहले 10 ग्राम सोने के रेट जरूर जान लें।
HR Breaking News : (gold rate update)। इस समय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में कमी आई है। चांदी भी पहले से सस्ती हुई है। नवरात्रों में सोने-चांदी के भाव (gold silver price) में अच्छा खासा उतार चढ़ाव देखा गया है। एक बार तो रेट काफी हाई हो गए थे लेकिन अब दोनों ही धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
प्रति तोला सोना जहां 2000 रुपये और प्रति किलो चांदी में 10 हजार रुपये तक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल के शुरू में चांदी 1 लाख से पार थी जो अब 94 हजार रुपये (silver rate today) प्रति किलो के करीब ट्रेंड कर रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी सोना-चांदी के भावों में उतार चढ़ाव बना रहेगा।
महानगरों में सोने का ताजा भाव-
देश की राजधानी दिल्ली में आज 6 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 90810 रुपये (delhi gold price) प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 83 हजार 250 रुपये (22 carat gold price) प्रति तोला है। कुछ इसी तरह से आज मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 83 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही है।
24 कैरेट सोने का भाव यहां पर 90660 रुपये (24 carat gold rate) प्रति तोला बना हुआ है। एक सप्ताह पहले के सोने के भाव की बात करें तो 24 कैरेट 10 ग्राम सोना करीब 550 रुपये और 22 कैरेट सोना 510 रुपये सस्ता हुआ है।
इन बड़े शहरों में ये हैं भाव-
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में इस समय 24 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 810 रुपये (sone ki kimat) प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही है। यहां पर 22 कैरेट का भाव 83 हजार 250 रुपये प्रति तोला है। इसके अलावा हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 83100 रुपये (gold rate today 6 april) प्रति 10 ग्राम बनी हुई है।
जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 90660 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बात करें अगर अहमदाबाद और भोपाल की तो यहां पर 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 83250 रुपये (gold price) प्रति तोला है। 24 कैरेट सोने की कीमत 90710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है।
चांदी का ताजा भाव-
पिछले दिनों 1 लाख से भी ऊपर चल रहे प्रति किलो चांदी के रेट (chandi ka bhav) अब औंधे मुंह आ गिरे हैं। चांदी के भाव में भी आज तेजी से गिरावट आई है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो यह प्रति किलो के हिसाब से 10000 रुपये सस्ती हुई है। अब चांदी का भाव 94000 रुपये (silver price today) प्रति किलोग्राम है। इंदौर के सर्राफा बाजार में कल चांदी के भाव में 4500 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गिरावट आई। इसके बाद औसत भाव 90500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है।
ऐसे आई सोने के भाव में गिरावट-
कुछ दिन पहले 22 कैरेट सोने के दाम 85 हजार रुपये (sone ka aaj ka bhav) प्रति तोला व 24 कैरेट सोने का रेट 92 हजार प्रति तोला के करीब थे। पिछले कुछ दिनों से तुलना करें तो अब 24 कैरेट व 22 कैरेट सोने में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से लगभग 2000 रुपये (gold price down) तक की गिरावट देखी जा रही है।