Gold Rate Down : एक हफ्ते में कितना सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम सोने के नए रेट
HR Breaking News - (Gold Rate Down) बीते एक हफ्ते में सोने-चांदी की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो खरीदने से पहले आपको हफ्तेभर में गोल्ड प्राइस (Gold Rate Weekly Update) में कितनी गिरावट आई है, इस बारे में जान लेना चाहिए। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 27 अप्रैल को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के नए रेट क्या चल रहे हैं।
एक हफ्ते में कितने गिरे सोने के दाम-
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewelers Association) के आंकड़ों के अनुसार इस हफ्ते 21 से 25 अप्रैल की शुरुआत में 24 कैरेट गोल्ड के रेट (24 carat gold rates)96,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे, जो शुक्रवार तक घटकर 95,631 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। वहीं, बात करें प्योरचांदी का भाव की तो इनकी कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा था, जिसके बाद इसके भाव 96,242 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 97,684 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।
कैसे लागू होते हैं सोने -चांदी के नए रेट-
सुत्रो के अनुसार इस हफ्ते में सोने के भाव (weekly gold price) में 1,039 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है जबकि चांदी के भाव में 1,442 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया है। आईबीजेए की ओर से हर दिन सोने-चांदी के रेट (gold and silver rates)में बदलाव किया जाता है, जो पूरे देश में लागू होते हैं। हालांकि, सोने के रेट (Gold Rate Today)की इन नई दरों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं किए जाते हैं।
जानिए बीते हफ्ते कितने रहे सोने के रेट -
21 अप्रैल 2025 को प्रति दस ग्राम सोने के भाव - 96,670 रुपये
22 अप्रैल, 2025 को प्रति दस ग्राम सोने के भाव - 98,484 रुपये
23 अप्रैल, 2025 को प्रति दस ग्राम सोने के भाव - 96,085 रुपये
24 अप्रैल, 2025 को प्रति दस ग्राम सोने के भाव - 96,286 रुपये
25 अप्रैल, 2025 को प्रति दस ग्राम सोने के भाव - 95,631 रुपये
बीते हफ्ते चांदी का रेट-
21 अप्रैल, 2025 को प्रति किलो चांदी के भाव - 96,242 रुपये
22 अप्रैल, 2025 को प्रति किलो चांदी के भाव - 95,607 रुपये
23 अप्रैल, 2025 को प्रति किलो चांदी के भाव (silver price per kg) - 96,613 रुपये
24 अप्रैल, 2025 को प्रति किलो चांदी के भाव - 97,634 रुपये
25 अप्रैल, 2025 को प्रति किलो चांदी के भाव - 97,684 रुपये
मोबाइल से ऐसे जान सकते हैं गोल्ड के ताजा रेट-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी छुट्टियों के अलावा आईबीजेए (IBJA)शनिवार और रविवार को गोल्ड के नए रेट जारी नहीं करता है। अगर आप घर बैठे गोल्ड के रेट (Gold rates updates) की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल पर सोने का रिटेल प्राइस जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर एसएमएस (SMS) के जरिए ताजा रेट की जानकारी ले सकते हैं।