Gold Rate : एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा, 2026 में इतना हो जाएगा प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
Gold Price Today : सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल आया है। दरअसल, साल की शुरूआत से ही सोना महंगा होता आ रहा है। सोने ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले कई सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2025 में सोने (Gold Rate Hike) ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आने वाले दिनों में सोने का भाव कहां तक जाएगा। हाल ही में एक्सपर्ट ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि साल 2026 में सोने का रेट क्या होगा? आईये नीचे खबर में जानते हैं -
HR Breaking News (Gold Price 2026)। सोने की चमक आए दिन बढ़ रही है। सोने में कुछ दिन बढ़ौतरी के बाद हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन यह सोने के बढ़ते रेट पर ज्यादा असर नहीं डाल रही हैं। सोना ऑलटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। आए दिन सोना नया (Gold Price) रिकॉर्ड बना रहा है। साल 2025 में सोने ने 79 प्रतिशत का रिटर्न दिया है यह बढ़ौतरी ऐतिहासिक है।
सोने व चांदी की ताजा कीमत -
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rate) पर सोमवार 29 दिसंबर को सोने के वायदा भाव में 4,986 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद सोना 1,34,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी की कीमत (Silver Rate) भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 2,23,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
हालांकि अगर 1 जनवरी 2025 से कीमतों की तुलना करें तो सोने के भाव में अब तक लगभग 79 प्रतिशत का उछाल आया है। जनवरी 2025 में 75,000 रुपये मिलने वाला सोना अब 1 लाख 35 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या साल 2026 में भी सोने की कीमतों (Gold Rate) में यही तूफानी तेजी जारी रहेगी।
2026 में क्या होगा सोने का भाव?
एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2025 में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है लेकिन साल 2026 में भी यही तेजी नहीं देखने को मिलेगी। लेकिन मौजूदा समय में कीमतें 2026 में MCX पर Rs 1,50,000 से 1,55,000 तक जा सकती हैं।
एक्सपर्ट्स की मानें तो ग्लोबल रेट में कटौती की संभावना, सेफ-हेवन अपील और मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण 2026 में सोने और चांदी की कीमतें (Silver rate) अपनी तेजी बनाए रख सकती हैं, हालांकि, 2025 में शानदार तेजी के बाद, मुनाफे की रफ्तार धीमी हो सकती है, इसलिए ट्रेडर सावधान हो सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मॉनेटरी पॉलिसी में ढील, डी-डॉलराइजेशन और ग्लोबल ट्रेड टेंशन जैसे फैक्टर्स, साल 2026 में भी हावी रहेंगे। बैंक ऑफ जापान की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अलावा ग्लोबल ट्रेड वॉर में तेजी आएगी। क्योंकि ज्यादा देश टैरिफ लगाकर इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगा सकते हैं और अमेरिका और चीन में आर्थिक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों सोना 3.77% महंगा हुआ सोना -
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, पिछले हफ्ते सोने (Gold Rate Hike) में 3.77 प्रतिशत की तेजी आई है। इसने कॉमेक्स पर 4584 डॉलर प्रति औंस का लाइफटाइम हाई को टच किया है और छुट्टियों वाले छोटे हफ्ते में मजबूत बढ़त के साथ खत्म हुआ है।
एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2026 के पहले छमाही में कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें बढ़कर 1,60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। वहीं इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट डिमांड के कारण चांदी के वायदा भाव (Chandi ka bhav) में भी इसी तरह की तेजी देखने को मिलेगी।