Gold Rate : सोने की कीमतों ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, जानिये अगले 2 माह में कितना महंगा होगा गोल्ड
Sone Chandi ka Bhav : सोने में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पीली धातु आए दिन महंगी होती जा रही है। सोने और चांदी में साल 2025 में सबसे ज्यादा तेजी आई है। साल 2025 में सोने ने 65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वहीं चांदी के रेट (Silver Rate) डबल हो गए हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आने वाले दिनों में सोने का भाव कहां तक जाएगा। इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (Gold-Slver Price)। सोने की कीमतों में बंपर तेजी आई है। साल की शुरूआत से ही सोने में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। पिछले दिनों सोने में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर से रेट ऑलटाइम के पार जा पहुंचे हैं। एक महीने में ही प्रति 10 ग्राम सोने के दाम (Gold Rate) 15,000 रुपये बढ़े हैं। सराफा बाजार के अनुसार आने वाले दिनों में सोने के भाव में गिरावट आने की कोई संभावना नहीं है अगामी दिनों में सोने के रेट और भी बढ़ेंगे। एक्सपर्ट ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दो महीनो में सोने का भाव (Sone ka bhav) 1,50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच जाएगा।
सोने की कीमतों में बंपर तेजी -
इस समय न तो शादियों का सीजन चल रह है और न ही त्योहारी सीजन है। इसके बावजूद सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को 24 कैरेट सोने का रेट 1,40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है।
18 नवंबर 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 1,40,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 कैरेट सोना 1,14,900 रुपये से बढ़कर 1,29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
MCX पर सोने का भाव -
एमसीएक्स (MCX Gold Rate) पर 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,445.69 डाॅलर प्रति औंस के लाइफ टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा है। चांदी की कीमतों (Silver rate today) में भी तगड़ा उछाल आया है। एमसीएक्स पर चांदी (MCX Silver Rate) 2,17,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
70 प्रतिशत बढ़ा सोना- चांदी के रेट डबल -
1 साल में सोने का भाव 70 % बढ़ा है। चांदी का रेट (Gold Silver Rate Hike) भी डबल से ज्यादा हो गया है। चंडीगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार अभी सोने और चांदी के रेट में जल्दी ज्यादा गिरावट होने की उम्मीद नहीं है। पिछले साल नवंबर माह में चांदी का रेट (Chandi ka bhav) 91000 प्रति किलो थी, जो अब 2,28,000 रुपये पहुंच गया है।
इस वजह से महंगा हुआ सोना -
सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में आई तेजी के पिछले सबसे बड़ाकारण वेनेजुएला को लेकर बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कटौती की उम्मीद है।अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के तेल टैंकरों की नाकाबंदी, कैरेबियन क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों में इजाफा और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनियों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश यानी गोल्ड की ओर मोड़ा है।
साल 2019 से लेकर 2024 तक यह था रेट
2019 35,220
2020 48,651
2021 50,045
2022 52,950
2023 60,300
2024 82,000
2025 93,000