Gold Rate : सोने की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, जानिये 18, 22 और 24 कैरेट का रेट

Gold Silver Price : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। पिछले काफी दिनों से सोना महंगा होता जा रहा है। आज भी सोने के भाव में तगड़ा उछाल आया है। त्योहारी सीजन करीब आ रहा है और ऐसे में सोने की मांग बढ़ने से इसके रेट साथ में आसमान पर जा सकते हैं। चलिए जानते हैं 18, 22 और 24 कैरेट के लेटेस्ट रेट।

 

HR Breaking News (Gold Rate Today)। सोने की कीमतों में तेजी अब रुकने का नाम नहीं ले रही है साल 2025 के जनवरी महीने के बाद से सोना महंगा ही होता जा रहा है। यह आए महीने नए रिकॉर्ड बना रहा है पिछले 8 महीना में सोना (sone ka bhav) लगभग 35000 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह सोने के रेट बढ़ रहे हैं और अब त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है आने वाले दिनों में इसके रेट और भी बढ़ेंगे।

आज यानी 20 सितंबर 2025 को सोने की कीमतों (Gold Rate hike) में बढ़ोतरी देखने को मिली है यह लगातार दो दिनों से महंगा हो रहा है। सोने के दाम अब 100000 के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। आज सोने की कीमतों में 60 रुपए से लेकर 8200 तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

18 कैरेट सोने का भाव -

आज यानी 20 सितंबर को 18 कैरेट सोने  (18 carat gold rate) में 610 रुपए की तेजी आई है। इसके बाद इसके रेट 84,110 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। वहीं, 19 सितंबर को इसका रेट 8350 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 100 ग्राम सोने में आज 8200 रुपये का इजाफा देखने को मिला है।

22 कैरेट सोने का भाव

आज 22 कैरेट सोने में भी बढ़ोतरी (22 carat gold rate) दर्ज की गई है। 22 कैरेट गोल्ड 750 रुपए महंगा होकर 1,02,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है, जबकि 19 सितंबर को इसका रेट 1,02,050 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

24 कैरेट सोने का रेट -

22 कैरेट गोल्ड (24 carat gold rate) की बात करें तो इसमें भी तेजी आई है। 22 कैरेट सोना 820 रुपए महंगा होकर 1,12,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि बीते दिन इसका भाव 1,11,330 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

जानिये देश के प्रमुख शहरों में सोने का रेट -

चेन्नई में सोने का रेट -

आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 11226 रुपये/प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट गोल्ड का रेट 10290 रुपये /प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट गोल्ड का रेट 8520 रुपये /प्रति 10 ग्राम

मुंबई में सोने का भाव - 

24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,12,150 रुपये /प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट गोल्ड का रेट 1,02,800 रुपये /प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट गोल्ड का रेट 84,110 रुपये /प्रति 10 ग्राम

दिल्ली में सोने का ताजा रेट -

24 कैरेट गोल्ड का रेट 11230 रुपये /प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट गोल्ड का रेट 10295 रुपये /प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट गोल्ड का रेट 8426 रुपये /प्रति 10 ग्राम

कोलकाता में सोने का भाव -

22 कैरेट गोल्ड का रेट 1,12,150 रुपये /प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट गोल्ड का रेट 1,02,800 रुपये /प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट गोल्ड का रेट 84,110 रुपये /प्रति 10 ग्राम