Gold Rate : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोने का रेट, चांदी में 10,000 की तेजी
Gold Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सोना सस्ता होने के बाद अब एक बार फिर से ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है।आज सोना 1200 रुपये महंगा हुआ है वहीं चांदी में 10 हजार रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के रेट और तेजी से बढ़ेंगे। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (Gold Silver Rate Today)। साल 2025 की शुरूआत से ही सोने-चांदी के रेट बढ़ते जा रहे हैं। अब तक सोने ने 65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वहीं चांदी की कीमतें डबल हो गई है। जनवरी 2025 में 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम मिलने वाला सोना (Sona Ka Bhav) अब 1 लाख 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा पहुंचा है वहीं चादी (Silver Rate) 2 लाख 30 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर ट्रेड कर रहा है।
आज सोने का भाव -
आज 26 दिंसबर को सोने और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में तगड़ी तेजी आई है और दोनों धातुएं नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। MCX पर सोने के फरवरी वायदा में लगभग 1,200 रुपये 10 ग्राम का इजाफा हुआ है इसके बाद यह 1,39,290 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी के मार्च वायदा अनुबंधों में शुरुआती कारोबार में 10,000 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है और चांदी 2,33,183 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई है। सोने की कीमत (Gold Rate) में इस साल 72% तेजी आई है जबकि चांदी 138% उछली है।
MCX र सोने का रेट -
एमसीएक्स (MCX Gold rate) पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला गोल्ड पिछले सत्र में 1,38,097 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर क्लोज हुआ था और आज सोना 1,38,574 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सोना 1,39,290 रुपये तक हाई गया है। 12.00 बजे यह 1,180 रुपये यानी 0.85 फीसदी तेजी के साथ 1,39,277 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह 5 मार्च की डिलीवरी वाली Silver पिछले सत्र में 223790.00 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी और आज 224374.00 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में यह 2,33,183 रुपये तक उछली और 12.00 बजे 9,083 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी का ताजा भाव -
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों (Gold Rate) में तगड़ा उछाल आया है। स्पॉट ट्रेड में सोना 4,530.60 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचा है, हालांकि बाद में यह थोड़ा नरम होकर 4,502.75 डॉलर पर आ गया। अमेरिकी सोने के फरवरी वायदा में भी रिकॉर्ड 4,533.60 डॉलर प्रति औंस का स्तर छुआ है। चांदी (Silver Price) भी 3.4% बढ़कर 74.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान यह 75.14 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक शिखर पर पहुंची है।