Gold Rate : सोने के दामों में हलचल, जानें आज आपके शहर में क्या है गोल्ड रेट
Gold Rate : मई माह में सोने की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव रहा है, लेकिन अब जून माह के पहले दिन ही सोने की कीमतों में हलचल देखने को मिल रही है। आज 1 जून को देश के अलग-अलग शहरों में गोल्ड के भाव अलग-अलग चल रहे हैं। अगर आप भी आज गोल्ड (Gold Silver Prices ) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड सिल्वर के क्या रेट चल रहे हैं।
HR Breaking News (Gold Rate) जून की शुरुआत हो चुकी है और आज 1 जून 2025 को ही देश के अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी की कीमतों (Gold Rate Updates) में हल्की गिरावट और बदलाव देखने को मिला है। कई कारणों के चलते सोने-चांदी के दामों में ये उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
हालांकि अभी ये सोना खरीददारो के लिए सोना खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है। अगर आप भी गोल्ड खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
इनवेस्टमेंट का बेस्ट जरिया है गोल्ड और सिल्वर
पिछले कुछ समय में गोल्ड और सिल्वर को बेहतरीन इन्वेस्टमेंट (Gold Investment) ऑप्शन माना गया है। अगर बात करें सालाना रिटर्न की तो गोल्ड ने तकरीबन 30 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है।
हिसाब लगाया जाए तो 2001 से अब तक गोल्ड ने तकरीबन 15 प्रतिशत CAGR तक का रिटर्न दिया है। 1995 के बाद से देखें तो अब तक गोल्ड ने महंगाई दर से 2-4 प्रतिशत ज्यादा रिटर्न (Gold Return) दिया है।
किन कारणों के चलते आ रहा उतार-चढ़ाव
भले ही गोल्ड के रेट में उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन सिल्वर के दामों (Silver Prices) में इतना उतार-चढ़ाव नहीं दिखा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ लगाने का फैसले को भी 9 जुलाई तक टाल दिया है।
उनका कहना है कि भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बात करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने चीन पर ट्रेड डील तोड़ने का आरोप लगाया है। इन सबके चलते गोल्ड मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
जानिए क्या है गोल्ड-सिल्वर के भाव
MCX गोल्ड इंडेक्स पर आज सोने के भाव (MCX Gold Index Gold Rates)94,790 प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं। वहीं, MCX सिल्वर रेट 96,996 रुपये प्रति किलो पर बने हुए हैं। 24 कैरेट गोल्ड के रेट (24 carat gold rates)95,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 87,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है और सिल्वर के रेट 97,290 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है।
अन्य शहरों में गोलड के रेट
मुंबई में सोने के भाव
बुलियन मार्केट में सोना का भाव (gold rate in mumbai) - 95,760 रुपये प्रति 10 ग्राम
MCX पर गोल्ड का भाव- 95,891 रुपये प्रति 10 ग्राम
बुलियन पर चांदी के भाव (Mumbai Silver Prices)- 97,110 रुपये प्रति किलो
MCX पर सिल्वर 999 के रेट- 96,996 रुपये प्रति किलो
दिल्ली में सोने के रेट
बुलियन मार्केट में सोना का भाव (gold rate in Delhi) - 95,600 रुपये 10 ग्राम
MCX पर गोल्ड का भाव- 95,891 रुपये 10 ग्राम
बुलियन पर चांदी के भाव- 96,950 रुपये किलो
MCX पर सिल्वर 999 के रेट- 96,996 रुपये किलो
कोलकाता में सोने के रेट
बुलियन मार्केट में सोना का भाव (gold rate in kolkata)- 95,630 रुपये 10 ग्राम
MCX पर गोल्ड का भाव- 95,891 रुपये 10 ग्राम
बुलियन पर चांदी के भाव- 96,980 रुपये किलो
MCX पर सिल्वर 999 के रेट- 96,996 रुपये किलो
हैदराबाद में सोने के भाव
बुलियन मार्केट में सोना का भाव (Gold Rate in Hyderabad) - 95,910 रुपये 10 ग्राम
MCX पर गोल्ड का भाव- 95,891 रुपये 10 ग्राम
बुलियन पर चांदी के भाव (Silver Price on Bullion)- 97,270 रुपये किलो
MCX पर सिल्वर 999 के रेट- 96,996 रुपये किलो
चेन्नई में गोल्ड के रेट
बुलियन मार्केट में सोना का भाव (Gold Rates in Chennai)- 96,040 रुपये 10 ग्राम
MCX पर गोल्ड का भाव- 95,891 रुपये 10 ग्राम
बुलियन पर चांदी के भाव- 97,400 रुपये किलो
MCX पर सिल्वर 999 के रेट (Silver rates on MCX)- 96,996 रुपये किलो
बेंगलुरु में सोने के भाव
बुलियन मार्केट में सोना का भाव (gold rate in bangalore)- 95,840 रुपये 10 ग्राम
MCX पर गोल्ड का भाव- 95,891 रुपये 10 ग्राम
बुलियन पर चांदी के भाव- 97,190 रुपये किलो
MCX पर सिल्वर 999 के रेट- 96,996 रुपये किलो