Gold Rate : अब अगली दिवाली तक कितने हो जाएंगे सोने के दाम, आ गई लेटेस्ट रिपोर्ट

Gold Rate : दिवाली 2025 पर सोने और चांदी की ऐतिहासिक तेजी के बाद निवेशकों का ध्यान अब अगले एक साल की चाल पर है। देश के प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों ने दिवाली 2026 तक के लिए इन धातुओं के दामों का अनुमान जारी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले साल में भी सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Gold Rate) दिवाली 2025 पर सोने और चांदी की ऐतिहासिक तेजी के बाद निवेशकों का ध्यान अब अगले एक साल की चाल पर है। देश के प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों ने दिवाली 2026 तक के लिए इन धातुओं के दामों का अनुमान जारी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले साल में भी सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। यह अनुमान निवेशकों को भविष्य की रणनीति बनाने में मदद करेगा। (today gold price)

सोने का भाव कहां तक जाएगा अगली दिवाली तक?

ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि सोने में अभी भी लंबी रैली बाकी है। फिलहाल जहां एमसीएक्स पर सोना (MCX Gold Price) ₹1,27,000 प्रति 10 ग्राम के करीब है, वहीं टॉप ब्रोकरेज ने 2026 की दिवाली तक इसके ₹1.35 लाख से ₹1.50 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना जताई है।

ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि सोने में लंबी रैली जारी रहेगी। वर्तमान में, MCX पर सोना लगभग 1,27,000 प्रति 10 ग्राम पर है। टॉप ब्रोकरेज फर्मों ने अनुमान लगाया है कि 2026 की दिवाली तक यह1.35 लाख से 1.50 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

टॉप ब्रोकरेज हाउस के गोल्ड टारगेट (₹/10 ग्राम)-

Anuj Gupta: ₹1,50,000

Prithvi Finmart: ₹1,50,000

Angel One: ₹1,50,000

Kedia Fincorp: ₹1,40,000

Nirmal Bang: ₹1,37,000

Kunvarji Group: ₹1,35,000

Motilal Oswal: ₹1,35,000

विश्लेषकों के अनुसार, डॉलर में कमजोरी, केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड की खरीद में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सोने में आगे भी निवेशकों की रुचि बनी रहेगी। (gold investment)

चांदी में भी दिखेगी जबरदस्त चमक-

सोने के साथ चांदी में भी तेजी की संभावना है। वर्तमान में MCX पर चांदी ₹1.55 लाख प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि 2026 की दिवाली तक चांदी की कीमत ₹1.83 लाख से ₹2.50 लाख प्रति किलोग्राम के बीच पहुंच सकती है। इस अनुमानित उछाल से निवेशकों में उत्सुकता है। (silver price hike)

टॉप ब्रोकरेज हाउस के सिल्वर टारगेट (₹/किलोग्राम):

Kedia Fincorp: ₹2,50,000

Motilal Oswal: ₹2,30,000

Anuj Gupta: ₹2,00,000

Prithvi Finmart: ₹2,00,000

Angel One: ₹2,00,000

Nirmal Bang: ₹1,85,000

Kunvarji Group: ₹1,83,000

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) और सोलर एनर्जी जैसे सेक्टर्स में बढ़ती मांग की वजह से चांदी आने वाले सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकती है।

निवेशकों के लिए सलाह-

निवेश विशेषज्ञ मौजूदा गोल्ड-सिल्वर धारकों (Gold and silver holders) को 2026 तक संभावित बढ़त के कारण बने रहने की सलाह देते हैं। नए निवेशक 'डिप पर खरीदारी' की रणनीति अपनाकर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।