Gold Rate : सोने में रिकॉर्ड तेजी, आने वाले दिनों में इतना महंगा होगा सोना

Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में साल की शुरूआत से ही जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोना आए दिन महंगा होता जा रहा है। इससे सोने की कीमतें रिकॉर्ड तेजी पर जा पहुंची है। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि आने वाले दिनों में सोना (Gold Rate Hike) कितना महंगा होगा। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -

 

HR Breaking News - (Gold Silver Rate)। सोने की बढ़ती कीमतों ने सभी को चौंका दिया है। जनवरी 2025 में 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम मिलने वाला सोना अब 1 लाख रुपये से भी ऊपर बिक रहा है। सोना आए दिन महंगा होता जा रहा है। यह आज इतना महंगा हो चुका है कि आम आदमी के लिए एक तोला सोना खरीदना भी मुश्किल हो गया है।

दिवाली पर इतने हो जाएंगे रेट -

इस साल सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate Hike) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिलहाल सोना 1.23 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.57 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हाई लेवल पर जा पहुंची है। दोनों ही कीमती धातुओं ने नया शिखर छुआ है। एक्सपर्ट का कहना है कि सोना इस दीवाली 1.25 लाख रुपये का स्तर छू लेगा और इसी अनुमान के मुताबिक यह इसके काफी करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने और चांदी (Sona Chandi Ka Bhav) में निवेश करने वालों की 15 दिन पहले ही दीवाली शानदार हो गई है।

इतने दिन बाद 1.45 लाख हो जाएगा सोना -

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सोने की कीमतों में तेजी ऐसे ही बरकरार रहती है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्द ही सोने का रेट (Gold Rate Today) 4500 डॉलर तक पहुंच सकता है। इस हिसाब से भारत सोने का रेट 1.45 लाख प्रति 10 ग्राम हो जाएगा।

55 प्रतिशत महंगा हुआ सोना -

सोने के दाम (Sone ka taja Bhav) 01 जनवरी 2025 को 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। इसमें अब तक 45,700 रुपये की तेजी आ चुकी है। यानी यह निवेशकों को 55 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इसकी कीमतों में सबसे तेज उछाल सितंबर के दौरान दर्ज किया गया। सितंबर से अब तक इसके दाम 25,300 रुपये उछल चुके हैं। वहीं, 2025 की पहली छमाही में इस बहुमूल्य धातु ने निवेशकों को लगभग 27 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। 30 जून को इसके दाम 97,583 रुपये तक पहुंचे थे।

1661 से ज्यादा का रिटर्न -

रिपोर्ट के अनुसार सोने के भाव (Sone Ka bhav) में पिछले दो दशक यानी 20 साल से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। 2005 के 7000 रुपये से बढ़कर सोना 2025 में 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। यह बढ़ोतरी लगभग 1661 फीसदी से ज्यादा की है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने के भाव 3970 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी के पीछे सिर्फ महंगाई या आम लोगों की खरीदारी नहीं, बल्कि बड़े वैश्विक कारण हैं। मौजूदा हालात बता रहे हैं कि सोने में तेजी का यह सफर और लंबा हो सकता है।

सोने और सेंसेक्स की चाल

2005 में सोना 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और सेंसेक्स 8,000 पर

2010 में सोना 18,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और सेंसेक्स 20,509 पर

2015 में सोना 26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और सेंसेक्स 26,117 पर

2020 में सोना 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और सेंसेक्स 47,751 पर

2024 में सोना 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और सेंसेक्स 74,850 पर

2025 में सोना 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और सेंसेक्स 81,846 पर