Gold Rate Today : सोने की कीमतों में आई 2300 रुपये की गिरावट, जानिये आज किस रेट मिल रहा है सोना
HR Breaking News - (Gold Price)। सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में 2300 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। देशभर में अक्षय तृतीया के दिन सोने की धड़ाधड़ बिक्री हो रही है। सोने की डिमांड बढ़ने के साथ ही सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। मई माह की शुरुआत में ही सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज हम आपको सोने की ताजा कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं सोने की कीमतों के बारे में पूरी डिटेल।
सोने की कीमतों में आई इतनी गिरावट-
आज सोने की कीमतों में 2,300 रुपये तक की गिरावट (Gold price down) देखने को मिल रही है। कल अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी भी ज्यादा कीमतों की वजह से अक्षय तृतीया का त्योहार बीतने के बाद एक दिन में सोने में 2300 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की कीमत (Gold price hike) 22 अप्रैल को 1,00,000 रुपये के स्तर को पहुंच चुकी है। उसके बाद से सोना अभी तक 1 लाख रुपये के स्तर पर नहीं पहुंचा है।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
आज 1 मई को सोने की कीमत (Sone ki kemat) कल की तुलना में लगभग 2300 रुपये तक कम रही है। 22 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो आज ये 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में बात करें तो ये 95,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत (Silver price today) भी 1 लाख रुपये के भाव के नीचे आ गई है। चांदी का दाम 99,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
आज इस रेट मिल रहा चांदी-
गुरुवार 1 मई 2025 को चांदी की कीमत (Chandi ki kemat) 99900 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। चांदी की कीमत काफी समय के बाद एक लाख रुपये के नीचे आई है।
दिल्ली-मुंबई में सोने की कीमत-
गुरुवार 1 मई 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम (Gold price in delhi) 87,900 रुपये रही है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो ये 95,880 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,750 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत (Sone ki kemat) 95,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है।
जानिये आपके शहर में सोने के दाम-
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 87,900 95,880
चेन्नई 87,750 95,730
मुंबई 87,750 95,730
कोलकाता 87,750 95,730
जयपुर 87,900 95,880
नोएडा 87,900 95,880
गाजियाबाद 87,900 95,880
लखनऊ 87,900 95,880
बंगलुरु 87,750 95,730
पटना 87,750 95,730
इस हिसाब से तय होती है सोने की कीमत-
देशभर में सोने की कीमतों (Gold price hike reason) में कई कारणों की वजह से बदलाव देखने को मिलता है। इसमें से कुछ कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव को शामिल किया गया है। भारत में सोना सिर्फ निवेश का जरिया ही नहीं है बल्कि ये हमारी परंपराओं और त्योहारों (Indian festival) का भी अहम हिस्सा है। खासतौर पर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।