Gold Rates : धड़ाम से गिरा सोना, जानिए दिल्ली समेत कहां कितने चल रहे हैं दाम
Gold Rates : आज के समय में देशभर में सोना सिर्फ इन्वेस्टमेंट का जरिया ही नहीं रह गया है, बल्कि सोना परंपरा और सांस्कृतिक मान्यताओं से भी जुड़ा हुआ है। वेडिंग सीजन और त्योहारी सीजन में सोने की खूब डिमांड देखी जाती है और इन खास मौके पर सोना (Gold Rates Updates) खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में इस वेडिंग सीजन में सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कमी आई है।
HR Breaking News (Gold Rates) इस वर्ष सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखी गई है और सोने की कीमतों में इस ताबड़तोड़ तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। आज 19 दिसंबर को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Gold Price today) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
कितने में मिल रहा एक तोला
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Gold Price) में 24 कैरेट सोने का भाव 1,34,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 22 कैरेट सोना 1,23,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। सोने के इन रेट में जीएसटी और मेकिंग चार्ज को जोड़ा नहीं गया हैं।
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 1,34,900 रुपये और पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु व कोलकाता (kolkata gold prices) में 1,34,850 रुपये पर मौजुद है।
क्या चल रहा 22 कैरेट गोल्ड का रेट
बात करें 22 कैरेट गोल्ड की तो दिल्ली और जयपुर (jaipur gold rates) में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,23,760 रुपये के आस-पास चल रही है और अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 1,23,660 रुपये और पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु तथा कोलकाता में 1,23,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने में स्विट्जरलैंड से सोने के एक्सपोर्ट में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो फरवरी के बाद भारत के शिपमेंट में अहम मानी जा रही है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
बात करें चांदी की कीमतों (silver rates) की तो जहां चांदी 2,11,100 रुपये प्रति किलो के आसपास ट्रेड कर रही है। मुंबई के अलावा कोलकाता और जयपुर, मुंबई में भी चांदी के रेट इसी के आस-पास चल रहे हैं।
कितना हुआ सोने का एक्सपोर्ट
आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर में जहां देशभर को 26 टन सोने का एक्सपोर्ट (Gold Export) किया गया था, वहीं नवंबर में यह कम होकर सिर्फ 2 मीट्रिक टन ही रह गया है। वहीं, चीन समेत अन्य देशों में सोने का एक्सपोर्ट 2 टन से बढ़कर 12 टन तक आ गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी, ऊंची महंगाई और निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों में बढ़ती रूचि के चलते सोना-चांदी लॉन्ग टर्म में मजबूत बने रह सकते हैं।
ऐसे तय होते हैं सोने-चांदी के रेट
सोने-चांदी की कीमतें (Gold Silver Rates) रोजाना आधार पर तय किए जाते हैं और इसके पीछे कई कारको को ध्यान में रखा जाता है। इन कारको में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतें अमेरिकी डॉलर में तय होती हैं, जिसके चलते डॉलर-रुपया विनिमय दर में संशोधन का असर सोने की कीमतों पर पड़ता है। अगर डॉलर की कीमत बढ़ती है या रुपया कमजोर होता है तो इससे सोने की कीमतों में इजाफा हो सकता है।