Gold Silver Price : बाजार खुलते ही 6,000 रुपये गिरी चांदी, सोना भी सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट
Gold Rate : सोने और चांदी की कीमतों में काफी दिनों से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन लंबे समय के बाद अब सोने व चांदी में बड़ी गिरावट आई है। आज 16 जनवरी को बाजार खुलते ही चांदी (Silver Rate Down) 6 हजार रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है वहीं सोने भी सातवें आसमान से धड़ाम से नीचे आ गिरा है। अगर आप सोने व चांदी के गहने खरीदन की योजना बना रहे हैं तो आज के ताजा रेट चेक कर लें।
HR Breaking News -(Gold Silver Rate Today)। सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों पर अब ब्रेक लग गया है। दरअसल, आज 16 जनवरी को सोने-चांदी के रेट नीचे गिरे हैं। चांदी की कीमत में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स (MCX-Gold Silver Rate) पर बाजार खुलते ही चांदी की कीमतों में 6,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आई है।
चांदी में बड़ी गिरावट -
5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 2,91,577 रुपये प्रति किलो के भाव पर क्लोज हुई थी, जबकि आज चांदी का भाव (Chandi ka Bhav) 2,87,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है। शुरुआती कारोबार में यह 2,85,513 रुपये तक नीचे और 2,88,901 रुपये तक हाई गई है। आज 9.45 बजे चांदी (Silver rate) में 3449 रुपये यानी 1.18 फीसदी गिरावट के साथ 2,88,128 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई नजर आई है।
सोने का ताजा भाव
आज सोने की कीमत (Gold Price Today) में भी गिरावट आई है। 5 फरवरी की डिलीवरी वाला गोल्ड पिछले सत्र में 1,43,121 रुपये पर क्जोज हुआ था और आज सोने का भाव 1,42,589 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत (Sone ka rate) 1,42,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे और 142837.00 रुपये तक हाई गई हैं। सुबह 10 बजे सोना 350 रुपये यानी 0.24 फीसदी सस्ता होकर 1,42,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
इस वजह से बढ़ रहे सोने व चांदी के रेट -
2026 में सोने की कीमत में 5% की तेजी दर्ज की गई है, जबकी चांदी में 15% का उछाल आया है। पिछले एक साल का आंकड़ा देखें तो इस दौरान सोने की कीमत करीब 80% चढ़ी है जबकि इस दौरान चांदी ने करीब 192% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ते तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण निवेशक सोने और चांदी का रुख कर रहे हैं। साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंक जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं।
आने वाले दिनों में कहां तक जागाए सोने-चांदी का रेट -
एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से साल 2025 में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver rate hike) में बंपर उछाल देखने को मिला था वह साल 2026 में नहीं दिखने वाला। दोनों कीमती धातुओं के रेट में उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा। साल 2026 में जल्द ही चांदी 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच जाएगी। जबकी सोना 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना है।