Sona Chandi ka rate : इन 3 कारणों से गिरे सोना-चांदी, जान लें लेटेस्ट गोल्ड सिल्वर प्राइस
Sona Chandi ka rate - इस हफ्ते सोना और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है, जिसके कारण दाम करीब 22,000 रुपये कम हो गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने 10 ग्राम की कीमत में 8,066 रुपये की कमी आई है... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर इस कमी के पीछे कारण क्या हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Sona Chandi ka rate) इस हफ्ते सोना और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है, जिसके कारण दाम करीब 22,000 रुपये कम हो गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने 10 ग्राम की कीमत में 8,066 रुपये की कमी आई है, जो 1,29,584 से घटकर 1,21,518 हो गई है. इसी तरह, 22 कैरेट सोने का दाम 1,18,699 प्रति 10 ग्राम से कम होकर 1,11,310 हो गया है.
18 कैरेट सोने की कीमत-
18 कैरेट सोने की कीमत 97,188 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 91,139 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 22,197 रुपए कम होकर 1,47,033 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,69,230 रुपए प्रति किलो थी. (Gold price)
वैश्विक तनाव में कमी-
सोने और चांदी की कीमतों में कमी (Decrease in gold and silver prices) की एक वजह वैश्विक स्तर पर तनाव कम होना. हमास और इजरायल युद्ध की समाप्ति ने इसमें और इजाफा किया है.
सोने-चांदी की बढ़ी आपूर्ती-
दूसरी तरफ वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की बढ़ी हुई आपूर्ति ने भी कीमती धातुओं की कीमतों पर दबाव बनाने का काम किया है.
सोने की कीमतों में बदलाव (प्रति 10 ग्राम)-
IBJA के मुताबिक
कैरेट - पुरानी कीमत (रुपए) - नई कीमत (रुपए)
24 कैरेट ₹1,21,518* ₹1,29,584*
22 कैरेट ₹1,18,699 ₹1,11,310
18 कैरेट ₹97,188 ₹91,139
उच्चतम स्तरों पर मुनाफावसूली-
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा है कि सोने की कीमतों पर दबाव है और निवेशक उच्चतम स्तरों पर मुनाफावसूली कर रहे हैं. इसके चलते इस हफ्ते सोने की कीमतों में 3.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
सतर्क बना हुआ है सेंटीमेंट-
अमेरिकी सरकार के शटडाउन और व्यापार वार्ता के कारण सेंटीमेंट सर्तक बना हुआ है. आने वाले समय में सोने की कीमतें 1,18,000 रुपए से 1,25,500 रुपए की रेंज में रह सकती हैं.
कॉमैक्स में सोने-चांदी की गिरावट-
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट (Gold and silver prices fall) देखी गई है। सोना की कीमत कम होकर 4,137 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत कम होकर 48.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
वायदा बाजार में भी तेजी-
शुक्रवार को वायदा बाजार में भी सोने और चांदी में तेजी देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.41 प्रतिशत कम होकर 1,22,356 रुपए हो गया है. वहीं, चांदी की कीमतें 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.42 प्रतिशत कम होकर 1,46,410 रुपए था.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल: इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में कितनी गिरावट आई?
जवाब: इस हफ्ते चांदी की कीमत में ₹22,197 प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹8,066 प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई.
सवाल: IBJA के मुताबिक, सोने और चांदी के नए दाम क्या हैं?
जवाब: 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का नया दाम ₹1,29,584, 22 कैरेट का ₹1,11,310, और 18 कैरेट का ₹91,139 है. चांदी की नई कीमत ₹1,47,033 प्रति किलो हो गई है.
सवाल: कीमतों में इस गिरावट का मुख्य कारण क्या है?
जवाब: वैश्विक स्तर पर तनाव कम होना और वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की सप्लाई बढ़ना है.
सवाल: आने वाले समय में सोने की कीमतों का क्या अनुमान है?
जवाब: अनुमान लगाया गया है कि आने वाले समय में सोने की कीमतें ₹1,18,000 से ₹1,25,500 की रेंज में रह सकती हैं.
सवाल: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतें कितनी कम हुई हैं?
जवाब: कॉमैक्स (Comex) पर सोने की कीमत कम होकर 4,137 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 48.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.