Gold Silver Rate : सोने में आई गिरावट, चांदी एक झटके में 3.48% टूटी, जानें लें आज का रेट
Gold-Silver Rate Down 15 January : सोने और चांदी की कीमतों में बीते कई दिनों से आ रही तूफानी तेजी पर अब ब्रेक लग गया है। आज 15 जनवरी को सोने- चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आज सोना 0.63% सस्ता हो गया है तो वहीं चांदी की कीमतों (Chandi ka rate) में 3.48% की भारी गिरावट आई है। इससे निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है तो वहीं खरीदारों को राहत की सांस मिली है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव -
HR Breaking News - (Gold Silver Price Today)। सोने और चांदी के बढ़ते रेट दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों ही कीमती धातुओं ने बीते साल तगड़ा रिटर्न दिया है। साल 2025 में सोने ने 74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वहीं चांदी ने 164 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सोने व चांदी की कीमतों (Silver rate) में 1 साल में हुई ऐसे बढ़ौतरी पिछले 1 से 2 दश्कों में भी नहीं देखने को मिली है। यह अब तक की ऐतिहासिक बढ़ौतरी में से है।
सोने और चांदी में बड़ी गिरावट -
इस बात में कोई शक नहीं है कि सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver rate) में बढ़ौतरी का ट्रेंड लगातार जारी नहीं रहता। आज 15 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। अचानक दोनों की कीमती धातुओं के रेट सातवें आसमान से सीधा फर्स पर आ गिरे हैं। इससे निवेशकों की टेंशन बढ़ गई है वहीं खरीदारों में खुशी का माहौल है।
10 हजार से ज्यादा फिसली चांदी -
सोने-चांदी की कीमतें (Sone Chandi ka Bhav) तीन दिन तक तेज उछाल के बाद आज अचानक दोनों के रेट धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं, गुरुवार, 15 जनवरी को सोना लगभग 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) तक सस्ता हुआ है, जबकि चांदी में 10,000 रुपए से ज्यादा फिसल गई है।
MCX पर 7:30PM के आसपास 24 कैरेट सोने 0.63% यानी 908 रुपये सस्ता होकर 1,42,243 रुपए (gold rate today) प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी की कीमतों में 3.48% यानी 10,011 रुपये की भारी गिरावट आई है। इसके बाद चांदी का रेट 2,78,000 प्रति किलोग्राम (silver price down) पर आ गया है। कल तक चांदी 3 लाख रुपये किलोग्राम के आंकड़े के बहुत करीब पहुंच गई है। हालांकि, सस्ती होने के बाद भी चांदी इस आंकड़े के काफी नजदीक है। लेकिन इस गिरावट से खरीदारों को कुछ राहत मिली है।
इस वजह से आई गिरावट?
कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार, लगातार तेजी के बाद मुनाफावसूली (Profit Booking) इसकी बड़ी वजह रही। सोने और चांदी की कीमतें सातवें आसमान पर जा पहुंची, जिसके बाद निवेशकों ने अपना प्रोफिट बुक करना शुरू कर दिया। ऐसे में अचानक दोनों कीमती धातुओं के रेट नीचे आ गिरे। इसके अलावा डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की मांग थोड़ी कमजोर हुई है। घरेलू बाजार में ऊंचे भाव पर खरीद कम होने से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बना है। आगे चलकर दाम किस दिशा में जाएंगे, यह वैश्विक संकेतों, डॉलर की चाल और निवेशकों की रणनीति पर निर्भर करेगा।
आने वाले दिनों में कहां तक जाएगा चांदी का रेट -
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना और चांदी (Gold Silver rate 2026) 2026 में भी महत्वपूर्ण निवेश विकल्प बने रहेंगे, खासकर जब तक वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता बनी रहती है। दोनों के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे लंबे समय के हिसाब से सोचें और मामूली-मामूली हिस्सों में निवेश करें ताकि जोखिम कम रहे।
एक्सपर्ट का कहना है कि 2026 में जल्द ही चांदी की कीमतें (Silver Rate Hike) 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच सकती हैं। लेकिन सालभर की तेजी 2025 जैसी नहीं देखने को मिलेगी। कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा। निवेशकों के लिए 1,50,000 रुपये का स्तर मजबूत सपोर्ट और फेजवाइज निवेश का अच्छा मौका बन सकता है।