Gold Silver Rate : सोने की अकड़ हुई ढीली, चांदी अब भी 3 लाख के पास, जानें ताजा कीमत
Gold Price Today : सोने की कीमतों में अब तेजी का दौर थम गया है। आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि चांदी की कीमतों में गिरावट (Silver Price Hike) आने का कोई भी नाम नहीं है। चांदी की कीमत अभी भी 3 लाख रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। आइए जानते हैं आज सोने और चांदी का ताजा कीमतें क्या है।
HR Breaking News (Today Gold Rate) साल 2025 की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ है। पिछले साल सोने की कीमतों में 65 प्रतिशत तक का उछाल आया था। सोने की कीमतों में उछाल (Gold Price Hike) का ये दौर इस साल भी बना हुआ है। लगातार बढ़ौतरी दर्ज किये जाने के बाद चांदी की कीमत 3 लाख के पास जा पहुंची है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सोने और चांदी की कीमतों (Silver Price Today) के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
सुरक्षित निवेश बनकर सामने आ रहा है सोना
सोने को कई सालों से सबसे सुरक्षित निवेशों में से एक माना जा रहा है। इसकी वजह ये है कि महंगाई और बाजार में उतार-चढ़ाव के समय भी सोने ने अपनी कीमतों को बरकरार रखा है। सोना (Gold Price Today) न सिर्फ संपत्ति और समृद्धि का प्रतीक रहा है, बल्कि ये सदियों से मूल्य को सुरक्षित रखने का भरोसेमंद जरिया भी बनकर सामने आ रहा है। इसी वजह से अनिश्चित समय में निवेशक सोने को प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं।
आज इस रेट मिल रहा है सोना
भारत में सोने की कीमतें वैश्विक और घरेलू दोनों कारणों पर निर्भर करती नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और भारत में गहनों की मांग (Demand of Gold) के माध्यम से ही सोने की कीमत को तय किया जाता है। इस वजह से अलग अलग राज्य में सोने की क्या कीमत चल रही है। इस वजह से अलग-अलग शहरों और समय पर सोने की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है।
आज इस रेट मिल रहा है सोना
आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,43,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।
वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत (22K Gold Price) के बारे में बात करें तो ये 1,31800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
18 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो ये 1,07,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।
पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत कल जैसी ही 1,43,780 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रही है। इसका मतलब है कि इसमें किसी तरह का कोई बदलाव दर्ज नहीं किया जा रहा है।
शहरों के हिसाब से जानिये सोने की कीमत
चेन्नई
24 कैरेट सोना- 144870 रुपये
22 कैरेट सोना- 132800 रुपये
18 कैरेट सोना- 110900 रुपये
मुंबई
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
18 कैरेट सोना- 107840 रुपये
दिल्ली
24 कैरेट सोना- 143930 रुपये
22 कैरेट सोना- 131950 रुपये
18 कैरेट सोना- 107990 रुपये
कोलकाता
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
18 कैरेट सोना- 107840 रुपये
बेंगलुरु
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
18 कैरेट सोना- 107840 रुपये
केरल
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
18 कैरेट सोना- 107840 रुपये
पुणे
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
18 कैरेट सोना- 107840 रुपये
अहमदाबाद
24 कैरेट सोना- 143830 रुपये
22 कैरेट सोना- 131850 रुपये
18 कैरेट सोना- 107890 रुपये
लखनऊ
24 कैरेट सोना- 143930 रुपये
22 कैरेट सोना- 131950 रुपये
18 कैरेट सोना- 107990 रुपये
पटना
24 कैरेट सोना- 143830 रुपये
22 कैरेट सोना- 131850 रुपये
18 कैरेट सोना- 131850 रुपये
चंडीगढ़
24 कैरेट सोना- 143930 रुपये
22 कैरेट सोना- 131950 रुपये
18 कैरेट सोना- 107990 रुपये
चांदी का ये है रेट
फिलहाल भारत में चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो ये 295 प्रति ग्राम रहा है। वहीं किलोग्राम के हिसाब से चांदी की कीमत (Silver Price Today) के बारे में बात करें तो ये 2,95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से कारोबार कर रहा है।
सोने के मुकाबले कम होती है चांदी की कीमत
सोने के मुकाबले चांदी की कीमतें कम होती है। हालांकि फिर भी ये निवेशकों (Gold Investment) और गहनों के खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय विक्लप बनी हुई है। भारत जैसे देशों में चांदी के आभूषणों की मांग में भी काफी ज्यादा बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। चांदी की कीमतें भी वैश्विक बाजार (Silver price Hike) पर निर्भर करती हैं, क्योंकि इसका यूज उद्योगों और निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर निर्भर होता है। इससे इसकी कीमतों में बदलाव दर्ज किया जा रहा है।