Gold Silver Rate: सुबह-सुबह चांदी ने लगाई 7000 की छलांग, सोना भी पहुंचा ऑल टाइम हाई
Gold Silver Rate - चांदी ने सुबह-सुबह ही 7,000 रुपये की जबरदस्त छलांग लगाई और साथ ही सोने के दाम भी अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर तक पहुंच गए। इस तेजी ने निवेशकों और गहने खरीदने वालों की चिंता बढ़ा दी है। साथ ही आपको बता दें कि बाजार में लगातार बढ़ते भावों के बीच लोग अब हल्के गहनों की ओर रुख कर रहे हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Rajasthan Gold Silver Price) राजस्थान में सोने और चांदी के दाम एक बार फिर तेजी से बढ़ गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आम लोगों और व्यापारियों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, चांदी के भाव (silver price) में करीब ₹7,000 और सोने के दाम में लगभग ₹2,000 की बढ़ोतरी हुई है।
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार को शुद्ध चांदी ₹2,46,150 प्रति किलो और 18 कैरेट चांदी ₹24,000 पर पहुंच गई।
सोने के दामों की बात करें तो 24 कैरेट सोना ₹1,40,300 प्रति 10 ग्राम, जेवराती सोना ₹1,34,690 और 22 कैरेट सोना ₹1,29,975 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इन पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी भी लागू होगी, जिससे आम ग्राहक पर खर्च बढ़ जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी (Gold and silver in the international market) की उठापटक का असर अब स्थानीय बाजार में भी साफ दिखाई देने लगा है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के ताजा दाम-
राजस्थान (Rajasthan gold price) के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं। जयपुर में शुद्ध चांदी ₹2,47,000 और 24 कैरेट सोना (24 carat gold price) ₹1,41,000 प्रति 10 ग्राम रहा। जोधपुर में चांदी ₹2,46,800 और सोना ₹1,40,800 दर्ज किया गया। बीकानेर में चांदी ₹2,46,600 और सोना ₹1,40,800 पर पहुंच गया।
उदयपुर में शुद्ध चांदी ₹2,46,300 और 24 कैरेट सोना ₹1,40,500 पर रहा। वहीं कोटा में चांदी ₹2,46,100 और सोना ₹1,40,800 दर्ज किया गया। लगातार बढ़ती सोने-चांदी की कीमतों (Gold and silver prices) ने आम आदमी की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है और बाजार में उतार-चढ़ाव और असमंजस का माहौल बना हुआ है।
अब हल्के गहने बनवाने की ओर झुकाव बढ़ा रहे हैं लोग-
वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और निवेशकों का सुरक्षित निवेश की ओर रुझान बढ़ने से कीमती धातुओं की मांग बढ़ी (Demand for precious metals increased) है, जिससे दामों में तेजी आई है। कीमतों के बढ़ने के कारण ग्राहकों की संख्या घट गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, लोग अब भारी गहनों की बजाय हल्के वजन के गहने बनवा रहे हैं। शादी-ब्याह के सीजन (wedding season) में भी बाजार की रौनक अपेक्षाकृत कम देखी जा रही है।