gurugram posh area : गुरुग्राम के 5 सबसे महंगे सेक्टर, यहां प्रोपर्टी खरीदना हर किसी के बस की बात नही, जानिये कितने हैं रेट
HR Breaking News : (Most expensive sectors of Gurugram) गुरुग्राम को हरियाणा का सबसे और विकसित शहर माना जाता है। क्योंकि यहां पर बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां मौजूद हैं, जो लाखों लोगों को नौकरी देती हैं। गुरुग्राम का नाम सुनते ही सबसे पहला शब्द ‘पॉश’ आता है, जी हां, इस शहर को पॉश एरिया में गिना जाता है, जहां हर किसी के रहना बस की बात नहीं। तो चलिए आज आपको बताते है गुरुग्राम के कुछ ऐसे सेक्टर्स के बारे में जहां प्रोपर्टी खरीदना हर किसी के बस की बात नही है।
ये है गुरुग्राम की महंगी जगहें
1) सेक्टर 42
गुरुग्राम की महंगी जगहों में सेक्टर 42 को गिना जाता है और खास तौर से ये गोल्फ Courupeese रोड के पास होने की वजह से यहां की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। ये जगह साइबर सिटी और सनसिटी बिजनेस पार्क जैसे इंडस्ट्रियल सेंटर्स को कनेक्ट करती है।
इस एरिया के आसपास कई खास फैसिलिटीज (expensive sectors of Gurugram) भी हैं, जैसे गुरुग्राम का फेमस एम्बियंस मॉल यहां से 11 किमी की दूरी पर स्थित है। आने वाले मेट्रो लिंक से फ्यूचर में कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है। बता दें, यहां की प्रॉपर्टी भी काफी महंगी है जिससे खरीदना हर किसी के बस की बात नही है।
2) सेक्टर 24
गुरुग्राम सेक्टर 24 की बात करें तो नेशनल हाइवे 48 के माध्यम से जुड़े सेक्टर 24 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दक्षिण में 9.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
अमेरिकन एक्सप्रेस और DLF साइबर सिटी जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस यहां मौजूद हैं। ये इलाका काफी शानदार तरीके से बनाया है, जिसमें रोज मर्रा के लिए मार्केट, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक और रेस्तरां हैं। वहीं वाहनों के लिए यहां काफी चौड़ी सड़कें (Expensive places in Gurugram) भी हैं, जहां जाम लगने की संभावना बेहद कम है। पॉश एरिया होने की वजह से यहां 2 और 3 BHK घरों की कीमत आपको करोड़ों में पड़ेगी।
3) सेक्टर 58
गुरुग्राम के पॉश एरिया में सेक्टर 58 की गिनती की जाती है। सेक्टर 58 कई टाउनशिप के साथ गोल्फ कूरुपीज़ एक्सटेंशन रोड के पास एक बढ़िया पॉश इलाका (nice posh area) है। सेक्टर 58 के आसपास काम करने के लिए ये जगह बेस्ट है, क्योंकि यहां इंटरनेशनल टेक पार्क और Ireo बिजनेस पार्क कुछ ही दूरी पर स्थित हैं।
सेक्टर 58 के इलाके में 82 स्कूल, 41 अस्पतालों और 100 से ज्यादा रेस्तरां हैं। ये एरिया स्पोर्ट्स लवर्स के लिए भी बढ़िया है, क्योंकि यहां कई सारे पार्क भी हैं। सेक्टर 58 में 2 और 3 BHK घरों की कीमत आपको लाखों नही बल्कि करोड़ों में पडेंगी।
4) सेक्टर 54
कुछ समय बाद आने वाले मेट्रो लिंक के साथ-साथ सेक्टर 54 गुड़गांव भी पॉश एरिया में बदलने वाला है। ये एरिया भी काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। अच्छी सड़क और रेल कनेक्टिविटी के साथ, जगह फेमस स्कूलों, अस्पतालों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत कई दूसरी फैसिलिटीज से घिरी हुई हैं।
आसपास के इलाकों में, जेनपैक्ट, कन्वर्जिस, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जैसी कई फेमस कंपनियां मौजूद हैं। यहां भी 2 और 3 बीएचके के घर हैं, लेकिन उनकी कीमत आपकी पूरी जमा पूंजी लगा देगी।
5) सेक्टर 59
सेक्टर 59 फैमिली के बीच एक पसंदीदा इलाका है, क्योकि यह एक पॉश एरिया है। यहां कई टॉप के स्कूल है जैसे स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल और शालोम प्रेसिडेंसी स्कूल। यहां एंटरटेनमेंट ऑप्शन जैसे बेस्टेक स्क्वायर और हांगकांग मार्केट (hong kong market) भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां भी घरों की कीमत करोड़ों में है।