Gurugram Property : गुरुग्राम में सातवें आसमान में पहुंचे प्रोपर्टी के रेट, 515 करोड़ में बिके 2 प्लॉट

Gurugram Property : दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी खरीदना और महंगा हो गया है, खासकर गुरुग्राम में. एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यहां 515 करोड़ में दो प्लाॅट बिके हैं... ये प्लॉट्स लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स (luxuary residential properties) के लिए विकसित किए जाएंगे. यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो प्रीमियम लोकेशन पर लग्जरी घर खरीदना चाहते हैं-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram Property) दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी खरीदना और महंगा हो गया है, खासकर गुरुग्राम में. इसी बीच, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम के दो प्रीमियम इलाकों में कुल ₹515 करोड़ में दो बड़े रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदे हैं. यह अधिग्रहण दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गोदरेज प्रॉपर्टीज की उपस्थिति को मजबूत करेगा. ये प्लॉट्स लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स (luxuary residential properties) के लिए विकसित किए जाएंगे. यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो प्रीमियम लोकेशन पर लग्जरी घर खरीदना चाहते हैं.

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में दो ग्रुप हाउसिंग प्लॉट (Group Housing Plot) खरीदने के लिए ₹515 करोड़ की बोली लगाई है. कंपनी को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ई-नीलामी के बाद इसके लिए आशय पत्र (Letter of Intent) मिल गया है. इस जमीन पर नई आवासीय परियोजनाएं विकसित की जाएंगी. यह खरीद कंपनी की गुरुग्राम में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है. इस निवेश से कंपनी को क्षेत्र में अपनी भविष्य की विकास योजनाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

एक प्लॉट गुड़गांव के दिल में-
पहला प्लॉट 3.6 एकड़ का है और यह गोल्फ कोर्स रोड के माइक्रो मार्केट में स्थित है, जबकि दूसरा 1.97 एकड़ का प्लॉट सेक्टर 39 में स्थित है, जो NH48 के नजदीक है. गोल्फ गोर्स गुड़गांव की सबसे महंगी जगह है. यहां बड़े बिजनेसमैन (Business Man) रहते हैं. पिछले साल गोल्फ कोर्स में 100 करोड़ रुपये का केवल एक घर बिका था.

गोदरेज ने बताया कि इन दोनों प्लॉट्स में 1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक का एरिया डेवलप किया जा सकता है. इनसे ₹3,400 करोड़ से अधिक के रेवेन्यू की उम्मीद की जा रही है, जिसमें लक्ज़री रेजिडेंशियल अपार्टमेंट्स (Luxury Residential Apartments) और विभिन्न प्रकार के कॉन्फ़िगरेशन शामिल होंगे.

पिछले साल भी गोदरेज ने झटके थे 2 प्लॉट-
पिछले वित्तीय वर्ष में, गोदरेज प्रॉपर्टीज़ ने HSVP से नीलामी में गोल्फ कोर्स रोड माइक्रो मार्केट में 5.15 एकड़ और 2.76 एकड़ के दो भूखंड खरीदे थे, और कंपनी इस वित्तीय वर्ष में इन प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है.

चालू तिमाही में, गोदरेज प्रॉपर्टीज़ (Godrej properties) ने ग्रेटर नोएडा में दो प्लॉट सफलतापूर्वक जीते हैं. इन नई संपत्तियों के साथ, कंपनी ने एनसीआर (NCR) क्षेत्र में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है. अब कंपनी के पास एनसीआर में कुल चार प्रोजेक्ट हैं, जिनकी अनुमानित रेवेन्यू क्षमता 1 बिलियन डॉलर से अधिक है.

गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडे का कहना है कि दो नए अधिग्रहणों से एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कंपनी का पोर्टफोलियो (portfolio) मजबूत होगा. वे मानते हैं कि इन अधिग्रहणों से बाजार में उनके उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस कदम से कंपनी को इस क्षेत्र में अपनी स्थिति और बेहतर बनाने में भरोसा है.