ATM से पैसे निकलवाने पर कितना देना होता है चार्ज, जाने कितना ट्रांजैक्शन होगा फ्री

ATM Cash Withdrawal Charges : जो लोग बैंक की सेवाओं का इस्तेमाल करते है जाहिर सी बात है कि वो बैंक से पैसा निकलवाने के लिए कभी तो ATM का इस्तेमाल भी करते ही होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि ATM से पैसे निकलवाने पर कितना चार्ज लगता है? अगर नही पता तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले है कि कौन सा बैंक कितनी ट्रांजेक्शन (free Transactions on ATM) पर कितना चार्ज करता है। 

 
ATM से पैसे निकलवाने पर कितना देना होता है चार्ज, जाने कितना ट्रांजैक्शन होगा फ्री

HR Breaking News, Digital Desk : किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही ग्राहकों को नेट बैंकिंग (Net Bankng) और डेबिट यानी एटीएम कार्ड (ATM Card) मिलना एक आम बात है। आजकल लोग कैश विड्रॉल के लिए बैंक जाने के बजाय एटीएम से पैसे निकालना पसंद करते हैं। खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसके लिए भी अलग-अलग बैंकों ने किसी दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट (Limit of free transaction from ATM) तय की हुई है। अब एटीएम (ATM transaction) से पैसा निकालना और महंगा हो गया है।


पैसा निकालने की फ्री सीमा के बाद निकाले जाने वाले पैसे के हर लेनदेन के लिए आपको पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी। देशभर के सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक ने एटीएम से कैश विड्रॉल को लेकर बदलाव किये है। यह शुल्क 20 से 22 रुपये है। अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग नियम और चार्ज लगा दिए है।

जानें किस बैंक के क्या हैं नए नियम


SBI


SBI की अगर बात करें तो मेट्रो शहरों में मुफ्त लेनदेन की संख्या 3 तक सीमित है। SBI एटीएम पर मुफ्त सीमा से अधिक नकद निकासी लेनदेन पर 10 रुपये का चार्ज (SBI ATM charges) लगता है। अन्य बैंक के एटीएम पर अतिरिक्त वित्तीय लेनदेन के लिए SBI प्रति लेनदेन 20 रुपये का शुल्क लेता है। शुल्क के अलावा, ग्राहक के खाते से लागू जीएसटी (GST) भी लिया जाता है।

PNB


ये जान लेना जरूरी है कि PNB एटीएम में महीने के 5 ट्रांजैक्शन फ्री देता हैं। साथ ही किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 10 रुपये का चार्ज देना होता है। पीएनबी (PNB charges) के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम से ट्रांजैक्शन का नियम अलग है। 1 महीने में मेट्रो सिटी में 3 फ्री ट्रांजैक्शन और गैर मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजैक्शन का नियम है। दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री लिमिट के बाद फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये का चार्ज लगता है।


HDFC Bank 


HDFC Bank  की अगर बात करें तो 1 महीने में एचडीएफसी बैंक के एटीएम (HDFC Bank ATM charges) से केवल पहली 5 निकासी फ्री है। नकद निकासी के लिए प्रति लेनदेन 20 रुपये प्लस टैक्स, गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये प्लस टैक्स। किसी अन्य बैंक के एटीएम में 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु) में 3 मुफ्त लेनदेन की अनुमति है और 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) की सुविधा एक महीने में अन्य स्थानों पर दी जाती है।दूसरे बैंक के एटीएम (Bank ATM) में या मर्चेंट आउटलेट पर पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर ट्रांजैक्शन डिक्लाइन (Transaction Decline reason) हो जाए तो 25 रुपये का चार्ज देना होगा।


ICICI Bank


आपको ये पता होना चाहिए कि एक महीने में आईसीआईसीआई एटीएम से 5 ट्रांजैक्शन फ्री (5 free transactions from ICICI ATM) है। उसके बाद के एटीएम विड्रॉल पर 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होता है। यह लिमिट फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए है जबकि नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का चार्ज 8.50 रुपये प्लस जीएसटी है।

Axis Bank 


बता दें कि एक्सिस बैंक के एटीएम (Axis Bank ATM charges) से महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री है। मेट्रो शहरों में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल 3 ट्रांजैक्शन फ्री है। दूसरे स्थानों पर महीने में 5 ट्रांजैक्शन फ्री है। लिमिट से बाहर अगर एक्सिस और नॉन एक्सिस एटीएम से कैश विड्रॉल किया जाता है तो 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

पहले बैंक लगते थे 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन की रकम

बता दें कि बैंक के एटीएम से छह मेट्रो शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में पैसे निकालने पर पहले 3 ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री है। इसमें फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन दोनों ही शामिल हैं। जबकि गैर मेट्रो शहरों में 5 बार तक एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। इसके बाद मेट्रो शहरों में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (financial transaction) करने पर 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन और 8.50 रुपए नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के तौर पर देना होता था। जिसे अब बढ़ाकर 21 कर दिया गया है।  

ये है ट्रांजैक्शन फीस बढ़ने का कारण

एटीएम मशीन (atm machine) लगाने और रखरखाव से जुड़ा बैंकों का खर्च बढ़ने की वजह ट्रांजैक्शन फीस बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वित्त वर्ष 2020-21 के आखिर में देश भर में 1,15,605 ‘ऑनसाइट’(बैंक परिसर में) एटीएम और 97,970 ‘ऑफसाइट’ (बैंक परिसर से अलग) एटीएम थे।