'मैं बहुत दुखी महसूस कर रही हूं' व‍ित्‍त मंत्री Nirmala Sitharaman 

आज संसद में हुए सेशन में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दुखी हो गयी और ये बात सबके सामने कह दी , आइये जानते हैं क्या है इसकी वजह 

 

HR Breaking News, New Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पर चर्चा नहीं होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों की कार्यवाही अबतक ठीक से नहीं चल सकी. विपक्ष लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे अपना रहा है. वित्त मंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'सफलता की कहानी' बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत दुखी महसूस कर रही हूं क्योंकि बजट पर बहस होती, तो मुझे इसके व‍िभ‍िन्‍न सकारात्मक पहलुओं को समझाने का मौका मिलता.'

आखिरकार सरकार ने कर दिया एलान, इस दिन लागू होगा 8th Pay Commission

भारत सबसे तेजी से बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार साल दर साल 'ईमानदार और पारदर्शी' बजट पेश कर रही है. सुस्‍त वैश्‍व‍िक अर्थव्‍यवस्‍था के बीच प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष राजस्‍व संग्रह में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही महंगाई के ऊपरी संतोषजनक स्तर के आसपास बने रहने का ज‍िक्र करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रमुख वैश्‍व‍िक अर्थव्‍यवस्‍थाओं में भारत सबसे तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था एक सफलता की कहानी है.'

भारतीय अर्थव्यवस्था की सफलता ध्‍यान भटका रहा

अडानी-हिंडनबर्ग मामले सहित विभिन्‍न मुद्दों को लेकर सरकार पर विपक्ष के हमले के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दल, भारतीय अर्थव्यवस्था की सफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए व‍िभ‍िन्‍न हथकंडों का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसे वैश्‍व‍िक संकट के बावजूद देश का कर राजस्व बिना किसी अतिरिक्त कर के बढ़ रहा है.

वित्त मंत्री ने देशवासियों को दी खुशखबरी, सरकारी ख़ज़ाने को लेकर बता दी ये बात