60 लाख का Home Loan लेने पर इतना देनी होगी डाउन पेमेंट और कितनी बनेगी मंथली EMI, समझें पूरा कैलकुलेशन
BOB Home Loan : हर व्यक्ति खूद के घर बनाने के सपने को साकार करना चाहता है और इस बढ़ती महंगाई में घर बनाना आसान नहीं है। ज्यादातर लोग घर बनाने के लिए बैंक से होम लोन का ही सहारा लेते हैं, क्योंकि होम लोन बड़ी रकम और लंबी अवधि वाला होता है। किंतु आज हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन (Home loan Rules of BOB Bank) के बारे में बताने वाले हैं कि आप अगर BOB बैंक से 60 लाख का होम लोन लेते हैं तो उस पर आपको कितना डाउन पेमेंट देना होगा और आपकी कितनी ईएमआई बनेगी।
HR Breaking News - (BOB home loan Rules) । इस निरंतर बढ़ती महंगाई के साथ साथ प्रॉपर्टी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। अगर आप भी घर बनाने के लिए होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा से ले सकते हैं। हालांकि लोन की रकम छोटी नहीं होती है, लेकिन बैंक से लोन लेकर घर आसानी से खरीदा जा सकता है। अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा (bob home loan) से होम लोन लेने पर विचार कर रहे हैं तो इस खबर में जान लिजिए 60 लाख के होम लोन पर मंथली EMI और ब्याज की राशि।
60 लाख के लोन पर ब्याज दरें-
बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda) से होम लोन लेने पर ब्याज दरों की बात करें तो इस बैंक की ब्याज दरें सिबिल स्कोर के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। हालांकि फिलहाल तो ये बैंक 8.40 प्रतिशत तक की ब्याज (BOB Home Loan Interest Rates) दर देता है। ऐसे में आप होम लोन बैंक ऑफ बड़ौदा लेने पर विचार कर सकते हैं। इस बैंक से होम लोन लेने पर डाउन पेमेंट (Down payment on home loan) भी कम करनी होगी।
कितना देना होगा डाउन पेमेंट-
डाउन पेमेंट (Down Payment) की बात करें तो अगर आप बैंक से 60 लाख का होम लोन लेते हैं, तो इसकी केलकुलेशन आपके घर की टोटल अमाउंट के अनुसार होगी। आपको घर की टोटल अमाउंट (total amount) के रूप में 10 प्रतिशत तक की डाउन पेमेंट करनी होगी। जैसे कि आपने 60 लाख का लोन लेना है तो आपको 6 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी यानी 6 लाख की डाउन पेमेंट पर आप बैंक से 54 लाख रुपये का होम लोन (bank of baroda home loan) लेंगे।
जानिए कैसे केलकुलेट होगी मंथली EMI
अगर आप 54 लाख का लोन (BOB Home Loan Rules) चुकता करने के लिए 30 साल की अवधि का चुनाव करते हैं तो उस हिसाब से आपाको मंथली EMI 41,139 रुपये की चुकानी होगी। आप लगातार 30 साल तक हर महीने 41,139 रुपये ईएमाआई (bob home loan emi calculation) के रूप में देते हैं तो ऐसे में आप बैंक को कुल 1,48,10,124 रुपये देंगें। इस पर ब्याज देखें तो आप केवल 94,10,124 रुपये ब्याज के रूप में देंगे।