कोरोना में महंगाई ने तोड़ी कमर तो पॉजिटिव मरीजों का टूटा रिकॉर्ड
HR BREAKING NEWS. एचआर ब्रेकिंग न्यूज में आपका स्वागत है। बात करते हैं हिसार की। हिसार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। बात की जाए नए केस की तो शनिवार को जिले में रिकॉर्ड 1465 नए पॉजिटिव केस आए। तो वहीं 18 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। लॉकडाउन के बाद भी हर रोज रिकॉर्ड टूट रहे है। ऐसे में आर्थिक मार भी सेहत पर दुगना प्रहार कर रही है। अब सेहत की बात की जाए तो खाने पीने की वस्तुओं से लेकर दवाईयों तक में कालाबाजारी हो रही है। हैरानी की बात तो ये है कि ये केवल एक स्थान पर ही नही बल्कि हर जगह ऐसी ही स्थिति बन गई है। डॉक्टर्स कहते हैं कि फिट रहना है तो फल खाइये। वहीं महंगाई की मार कह रही है कि भईया फल खाना तो भूल ही जाइये।
जिंदा है छोटा राजन : एम्स ने किया मौत की खबर का खंडन, एम्स ने कहा…
नारियल पानी हो, सेब या KIWI इन दिनो तीनो के तेवर सातवें आसमान पर है। भाव तो इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। दाम ने तीन से चार गुणा का उछाल है। जिसका जैसे मन करता है उतने में बेच रहा है। बेचे भी क्यों न , आपदा में अवसर निकालने का नारा जो प्रचलन में है। अब भई रेट तय नही है तो होगा भी यही। संतरे, मौसमी अब ये कहने लगे हैं कि हम भी पीछे क्यों रहें…. इन्हों ने भी देखा कि बाजार में विटामिन सी की मांग है। लोग लिमसी जैसी दवाईयों पर जोर दे रहे थे। जो अब मिल नही रही। फिर क्या था, इन्होंने आपदा में अवसर बना लिया। अब बहुत बिक लिए 20 से 40 रूपए किलो, अब तो किन्नु, संतरे भी 160 रूपए बिक रहे हैं।
कंगना रनोत हुई कोरोना पॉजिटिव, कहा मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी…
अब सेहत की बात हुई है तो दवाईयां भी पीछे क्यों रहे। जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने के दो मामले सामने आ ही चुके हैं। हालात कुछ भी हो लेकिन प्रशासन के अधिकारी तो यही दावा कर रहे हैं कि सब ठीक चल रहा है। लेकिन ग्राउंड पर तो हकीकत कुछ और ही है। मार्केट में लाइफ स्पोर्ट वाले मेडिकल इक्यूपमेंट की कीमतें भी बढ़ा दी। ऑक्सीमीटर हो या थर्मामीटर दोनो के दाम मनमर्जी से तय किए जा रहे हैं। ऐसे में एक ही रास्ता बचता है, भईया घर पर रहो, बाहर निकले तो दवाई हो या फल सब्जी दोनो जेब पर ऐसी मार करेगी की क्या ही बताएं। घर पर रहो सुरक्षित रहो। मास्क और दूरी है जरूरी।