Indian Currency : 2000 रुपये के नोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, अभी भी लोगों के पास है 7,961 करोड़ के नोट

RBI 2000 Rupees Note Update: रिजर्व बैंक ने साल 2016 की नोटेबंदी के बाद एक बार फिर 2023 में दूसरी करेंसी बंद करने का ऐलान किया था।  दरअसल, इस बार रिजर्व बैक ने 2,000 रुपये के नोट (Rs 2000 Note) को चलन से बाहर करते हुए 30 सितंबर तक बैंकों में आसानी से जमा कराने या बदलवाने का विकल्‍प दिया था। लेकिन अब हाल ही में फिर से दो हज़ार के नोट को लेकर आरबीआई (RBI) का बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए इसे विस्तार से जानते है-
 

HR Breaking News (ब्यूरो)।  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो हजार रुपये के नोट को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा कि बंद किए गए 2000 रुपये (2000 Rupees Note) के 97.76 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट (Rs 2000 Note Exchange) अभी जनता के पास हैं। 

UP News : यूपी वालों के लिए गुड न्यूज, इस शहर में बनेगा देश का पहला WhatsApp पार्क

 

आरबीआई(RBI)  ने बयान में कहा कि 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट (Rs 2000 Note Ban)को वापस लेने की घोषणा की गई थी। इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों (Rs 2000 Notes Withdrawn) का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं।

 

Owner's right : वसीयत के बिना कैसे होगा पैतृक संपत्ति का बंटवारा, जान लें कानूनी अधिकार

 

2000 रुपये के आ चुके हैं 97.76 प्रतिशत नोट वापस

हालांकि, आरबीआई का कहना है कि 2000 रुपये को नोट वैध हैं। लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर 2000 रुपये के नोट जमा (2000 Rupee Note Exchange and Deposit) कर सकते हैं या उन्हें अन्य नोट से बदल सकते हैं। जनता 2000 के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेजकर उनके बराबर मूल्य की राशि अपने बैंक खातों में जमा करा सकती है।

 

सीनियर सिटीजन की हो गई मौज, 500 दिन की FD पर ये 8 बैंक दे रहे बंपर ब्याज

आरबीआई द्वारा नवंबर, 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट बंद करने के बाद 2000 रुपये के नोट (2000 Rupee Note) जारी किए गए थे।