Indian Currency Notes : 500 रुपये के नोट को को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किया बड़ा अलर्ट
Indian Currency Notes : यदि आपके पर्स में 500 रुपये का नोट है, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. गृह मंत्रालय ने 500 रुपये के नोटों के संबंध में गंभीर अलर्ट जारी किया है. जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है. बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इस बारे में सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
HR Breaking News, Digital Desk- (500 Rupees Fake Note) यदि आपके पर्स में 500 रुपये का नोट है, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. गृह मंत्रालय ने 500 रुपये के नकली नोटों के संबंध में गंभीर अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय के अनुसार, मार्केट में 'बेहद हाई क्वालिटी' वाले नकली नोट आ गए हैं, जिन्हें असली नोटों से पहचानना मुश्किल है. बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इस बारे में सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
नकली नोटों की पहचान करने के लिए एक आसान तरीका भी बताया गया है. खुफिया जानकारी के आधार पर, मंत्रालय ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं। इस प्रकार, यदि आप नकली नोटों से बचना चाहते हैं, तो सुझावों का पालन करें और सतर्क रहें.
क्या है असली और नकली नोट की पहचान?
मंत्रालय ने बताया कि नकली नोटों में 'RESERVE BANK OF INDIA' लिखने में एक गलती है. असली नोटों में यह सही लिखा होता है, लेकिन नकली नोटों में ‘E’ की जगह ‘A’ लिखा गया है. यह गलती इतनी छोटी है कि आसानी से नजरअंदाज हो सकती है. पहली नजर में तो शायद ही इसे कोई पकड़ पाए. गृह मंत्रालय की तरफ से इसे 'बेहद अहम' अलर्ट बताया गया है. इस बारे में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI), फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), सेबी (SEBI) और बैंकों को जानकारी दी गई है.
संदिग्ध नोट की जानकारी पुलिस या बैंक को दें-
बैंकों को सलाह दी गई है कि वे कैश (cash) की जांच में सावधानी बरतें. मंत्रालय ने नकली नोटों की तस्वीरें साझा की हैं ताकि पहचान करना आसान हो. सरकार ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि वे नकदी की संज्ञान करें और संदिग्ध नोट मिलने पर तुरंत पुलिस या बैंक को सूचित करें. यह सावधानी बाजार में नकली नोटों 9fake notes in the market) के प्रसार को रोकने में सहायक होगी.
कितने नकली नोट बाजार में?
मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि एक बार जब नकली नोट (fake notes) बाजार में आ जाते हैं तो उनकी सही संख्या का पता लगाना मुश्किल होता है. ऐसे लोग जो नकली नोट बैंकों में जमा करते हैं उसी आधार पर जानकारी मिलती है. लेकिन असल में नकली नोटों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है.
संदिग्ध नोट की जानकारी पुलिस या बैंक को दें-
बैंकों को कहा गया है कि वे कैशन की जांच में बहुत सावधानी बरतें. मंत्रालय ने नकली नोट की तस्वीर भी शेयर की है ताकि पहचान आसान हो. सरकार की तरफ से आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे नकदी की जांच करें और अगर कोई संदिग्ध नोट (suspicious note) दिखे तो तुरंत पुलिस या बैंक को इस बारे में जानकारी दें. यह छोटी सी सावधानी बाजार में नकली नोटों को सर्कुलेट होने से रोकने में मदद कर सकती है.
कितने नकली नोट बाजार में?
मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि एक बार जब नकली नोट (fake notes) बाजार में आ जाते हैं तो उनकी सही संख्या का पता लगाना मुश्किल होता है. ऐसे लोग जो नकली नोट बैंकों में जमा करते हैं उसी आधार पर जानकारी मिलती है. लेकिन असल में नकली नोटों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है.