Indian Currency : क्या अब 200 रुपये के नोट भी होंगे बंद, RBI ने जारी किया नोटिस

Indian Currency : नोटबंदी का दिन तो आपको याद ही होगा. जिसके बाद, आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोट को धीरे-धीरे मार्केट से वापस लिया. अब खबरें हैं कि सरकार 200 रुपये के नोट भी बंद कर सकती है. RBI की तरफ से इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-           

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Indian Currency) - आपको नोटबंदी का दिन तो याद ही होगा. जिसके बाद, RBI ने धीरे-धीरे 2000 रुपये के नोटों को बाजार से वापस लिया. अब खबरें हैं कि सरकार 200 रुपये के नोट भी बंद कर सकती है. मौजूदा समय में, बाजार में सबसे ज्यादा 500 और 200 रुपये के नोट चल रहे हैं.

 लगभग हर किसी की जेब में इन नोटों का होना आम बात है. तो क्या मोदी सरकार (Modi Government) इस नोट पर बैन लगाने जा रही है? रिजर्व बैंक ने इस बारे में बड़ा अपडेट दिया है. RBI की तरफ से इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-           

क्या कहता है RBI?
भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि दो हजार रुपये के नोटों पर प्रतिबंध के बाद देश में 200 और 500 रुपये के नकली नोटों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. आरबीआई (RBI Latest update) ने लोगों को लेन-देन के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.

200 रुपये के नकली नोट को कैसे पहचाने?
- 200 रुपये के नोट के बाईं ओर देवनागरी लिपि में 200 लिखा हुआ है.

- बीच में महात्मा गांधी की बहुत ही स्पष्ट तस्वीर है और बहुत ही छोटे अक्षरों यानी माइक्रो फॉन्ट में RBI, भारत, इंडिया और 200 लिखा हुआ है.

- दाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक है.

नकली नोटों के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने लेन-देन के दौरान नोटों की ठीक से जांच करने की सलाह दी है. RBI ने कहा कि अगर किसी को भी नकली नोट मिले तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या संबंधित बैंक अधिकारियों (Bank officials) के पास ले जाएं.