yes bank की एफडी में निवेश करने पर मिलेगा 35000 तक का मुनाफा, समझ लें पूरा कैलकुलेशन
HR Breaking News - (Bank fd rates)। हर व्यक्ति यही चाहता है कि कहीं एक जगह पर निवेश कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकें। आम नागरिको के लिए सरकार और बैंकों की ओर से कई स्कीमें चलाई जाती है। निवेश के मामले में ज्यादातर लोग अपने पैसों को बैंक एफडी में ही निवेश करना पसंद करते हैं।
अगर आप भी बैंक एफडी में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय में यस बैंक की एफडी (YES Bank FD interest Rates) में निवेश करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं येस बैंक (Yes Bank) की एफडी स्कीम के बारे में।
जानिए कितनी है एफडी की ब्याज दरें-
अगर आप भी येस बैकं की एफडी में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि येस बैंक अपने ग्राहकों को एफडी में काफी अच्छी ब्याज दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है। आप चाहे तो इस बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस बैंक में इतनी अवधि की एफडी पर 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर तक रिटर्न मिलता है।
कैसे होगा 35000 का मुनाफा-
इस समय में आपके लिए येस बैंक (YES Bank ki byaj dare) की 12 महीने वाली अवधि बेस्ट हो सकती है। आप इस बैंक की इस एफडी में निवेश (Investing in yes bank FD)कर सकते हैं। बता दें कि येस बैंक की इस एफडी में आम नागरिकों को 7.75 प्रतिशत और सिनियर सिटीजन को 8.25 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है। अगर आप इस एफडी(yes bank ke fd rates) में 4,00,000 रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 4,31,913 रुपये मिलेंगे। वहीं सिनियर सिटीजन को कुल 4,34,035 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे।
इस वजह से चुने Yes Bank की एफडी-
अब कई ग्राहक इस बारे में विचार कर रहे होंगे कि आखिर येस बैंक (highest return fd bank) की एफडी में क्यों निवेश किया जाए तो आपको बता दें कि अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में Yes Bank इस समय सबसे ज्यादा ब्याज (yes bank latest updates) दे रहा है।
इसके साथ ही केवल 12 महीने में 4 लाख रुपये पर 35,000 रुपये तक का मुनाफा मिल रहा है। सिनियर सिटीजन को को ज्यादा से ज्यादा 0.50 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं येस बैंक में निवेश बैंकिंग रेगुलेशंस के तहत सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश विकल्प है।