BOB बैंक की FD में 1 लाख रुपये निवेश करने पर होगा 15,114 रुपये का फायदा
Fixed Deposit Interest Rate : आज के समय में बढ़ रही जरूरतों की वजह से लोगों को एफडी में निवेश करना काफी लाभकारी लग रहा है। ऐसे में एक बैंक ऐसा भी है जो आपको एफडी पर बंपर रिटर्न ऑफर कर रहा है। इस बैंक की एफडी में अगर आप एक लाख रुपये की राशि को निवेश करते हैं तो इसपर आपको बंपर रिटर्न मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News - (FD Rates)। कुछ दिनों पहले आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट में गिरावट कर दी है। रेपो रेट में गिरावट आने की वजह से देशभर के कुछ बैंकों एफडी की ब्याज दरों में गिरावट कर दी है। लेकिन आज भी कुछ बैंक ऐसे है जो एफडी पर बंपर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। हम आपको एक ऐसे ही बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको एफडी (FD Rates) पर बंपर रिटर्न ऑफर कर रहा है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर ये बैंक दे ज्यादा ब्याज -
बैंक ऑफ बड़ौदा की नई FD स्कीम (Bank of Baroda FD Interest Rate) में 7 दिन से 10 साल तक के लिए निवेश पर 3.50 प्रतिशत से लेकिन 7.20 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। इस बैंक में वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों को विशेष दरें ऑफर की जा रही है। 2 साल की FD पर 1 लाख रुपये निवेश पर 15,114 रुपये तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
BoB बैंक ने निकाली नई FD स्कीम -
हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB FD Rate) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम को पेश किया है जो ग्राहकों का दिल जीत लेगी। भले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल रेपो रेट (repo rate) में 1.00 फीसदी तक की कटौती की हो, जिसकी वजह से FD पर ब्याज दरों में थोड़ी कमी देखी जा रही है। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी स्कीम अभी भी कमाल की है। मार्केट कैप के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपनी FD पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.20 तक का ब्याज दिया जास रहा है।
जान लें 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर ब्याज दर -
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD में निवेश कर सकते हैं। ये बैंक छोटी अवधि यानी 7 से 14 दिन की FD पर 3.50 प्रतिशत से 4.00 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। हालांकि असली धमाल है इसकी 444 दिनों की स्पेशल FD स्कीम, जिसमें आपको 6.60 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
अगर आप 1 साल के लिए एफडी (FD Interest Rate) में निवेश करते हैं तो सामान्य नागरिकों को 6.50 प्रतिशत से 7.00 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 2 साल की FD पर ब्याज दरें और भी आकर्षक हैं। इसके अलावा सामान्य नागरिकों को 6.50 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत, और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से ज्यादा उम्र) को 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
1 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा इतना रिटर्न-
अगर आप सामान्य नागरिक हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा में 2 साल की एफडी (FD) में 1 लाख रुपये को निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,13,763 रुपये दिये जाते हैं। यानी इसमें 13,763 रुपये का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। हालांकि अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं, तो ये डील आपके लिए और भी ज्यादा शानदार हो सकती है।
2 साल की एफडी (FD Rate) में 1 लाख रुपये जमा करने पर आपको 1,14,888 रुपये दिये जाते हैं। इसमें 14,888 रुपये का ब्याज होगा और अगर आप अति वरिष्ठ नागरिक हैं, यानी 80 साल से ज्यादा उम्र के है तो इस बैंक में आपको 1 लाख रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी के दौरान 1,15,114 रुपये दे दिये जाएंगे। इसमें पूरे 15,114 रुपये का ब्याज शामिल है।
जानिये क्यों है ये स्कीम इतनी खास-
बैंक ऑफ बड़ौदा की ये एफडी स्कीम इस वजह से खास है क्योंकि ये हर तरह के निवेशकों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है। चाहे आप कम अवधि के लिए निवेश करना चाहें या लंबे समय के लिए, इस बैंक के पास हर जरूरत का ऑप्शन साबित हो सकता है।
खासतौर पर वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens FD Interest Rate) के लिए ज्यादा ब्याज दरें इसे और आकर्षक बना देती है। इसके साथ ही, ये एक सरकारी बैंक है, तो आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। आज के दौर में, जहां ब्याज दरें घट रही हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा की ये स्कीम आपके पैसे को बढ़ाने का शानदार मौका हो सकता है।