ITR Deadline 2024 : ITR पोर्टल में लगातार आ रही दिक्कतें, अब क्या होगी ITR File करने की नई डेडलाइन

ITR Filing New deadline 2024: वे सभी नौकरीपेशा और बिज़नेस करने वाले लोग जिनकी आमदनी इनकम टैक्स स्लैब के अंदर आती है उन्हें टैक्स का भुगतान करना होता है। आपको बता दें, इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR File 2024) करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। लेकिन काफी दिनों से पोर्टल में यूजर्स को काफी दिक्क्तें आ रही है। अब सवाल ये उठता है की क्या इस कारण आईटीआर फाइल (ITR filing portal; crash) करने की डेडलाइन भी बढ़ाई जाएगी या नहीं ? आइए विस्तार से जानते है इसके बारे में-
 
ITR Deadline 2024 : ITR पोर्टल में लगातार आ रही दिक्कतें, अब क्या होगी ITR File करने की नई डेडलाइन

HR Breaking News, Digital Desk- इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख नजदीक आते जा रही है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 (ITR file last date 2024) है। यानी अब टैक्सपेयर्स के पास इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सिर्फ 17-18 दिनों का ही समय बचा हुआ है।

हालांकि जैसे-जैसे रिटर्न भरने की डेडलाइन नजदीक आ रही है, टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के फाइलिंग पोर्टल पर परेशानियां (ITR e-filing portal issue) होने लगी हैं। टैक्सपेयर सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों के बारे में बता रहे हैं और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटर्न फाइल (ITR filing tips) करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Gold Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों को लेकर अपडेट जारी, चेक करे 10 ग्राम गोल्ड़ के ताजा रेट

 

फाइलिंग पोर्टल में यह दिक्कत

एक टैक्सपेयर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट किया- आईटीआर फाइल करने में इनकम टैक्स पोर्टल काफी स्लो काम कर (ITR website issue) रहा है। ऐसे में तो आईटीआर फाइल करने में साल भर का समय लग जाएगा। पोर्टल बहुत स्लो है और बहुत दिक्कतें आ रही हैं।

 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये किया रिप्लाई

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यूजर की परेशानी का संज्ञान लेते हुए रिप्लाई किया और ब्राउजर कैश को क्लियर करने की सलाह दी। डिपार्टमेंट ने रिप्लाइ किया- ब्राउजर कैश (ITR browser crash) को क्लियर करने के बाद फिर से ट्राई करें। अगर उसके बाद भी दिक्कतें आ रही हों तो कृपया (Income tax return file) अपने डिटेल (पैन और मोबाइल नंबर) शेयर करें। हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी।

 

Budget 2024 : केंद्रीय कर्मचारियों को बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS पेंशन पर 50 फीसदी की गारंटी!

 

शिकायत  कर रहे सैंकड़ों यूजर

दरअसल एक्स पर सैकड़ों यूजर पोर्टल के स्लो होने और उसमें ग्लिचेज की बात कर रहे हैं। कुछ यूजर लिख रहे हैं कि वे पिछले 3-4 दिनों से लगातार प्रयास कर रहे (ITR filing 2024) हैं और हर बार उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार ऐसा हो रहा है कि रिटर्न फाइल करते-करते सेशन एक्सपायर हो जा रहा है। एक ही रिटर्न फाइल करने में टैक्सपेयर्स को कई-कई बार लॉग इन करना पड़ जा रहा है। लगभग सभी यूजर को इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return file portal) की ओर से ब्राउजर कैश क्लियर करने की एक जैसी सलाह मिल रही है।

न पालें डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद

पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड देखें तो इस बात की उम्मीद कम ही लगती है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन आगे बढ़ाई जाएगी। ऐसे में टैक्सपेयर्स को (ITR file new deadline)  सलाह दी जाती है कि वे डेडलाइन के बढ़ने का इंतजार न करें। जैसे-जैसे डेडलाइन और करीब आएगी, पोर्टल पर परेशानियां बढ़ेंगी। ऐसे में बेहतर है कि जितनी (how to file ITR) जल्दी संभव हो, टैक्सपेयर अपना रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया पूरी कर लें। 31 जुलाई की डेडलाइन पार होने के बाद अनावश्यक जुर्माना भरना पड़ सकता है।