ITR Filing 2024: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकते है इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस, जानें पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
How to check Income tax return status: जुलाई का महीना जैसे-जैसे खत्म होने जा रहा है वैसे ही इनकम टैक्स फाइल करने की डेडलाइन भी करीब आ रही है। आपको बता दें, इनकम टैक्स रिफंड एसबीआई बैंक (SBI bank) की तरफ से प्रोसीड किया जाता है। दरअसल, एसबीआई टैक्सपेयर के खाते में सीधे रिफंड राशि ट्रांसफर करता, जो टैक्सपेयर ने आईटीआर फाइल दाखिल (Income tax refund status) करने के समय दर्ज किया होता है।आइए खबर में विस्तार से जानते है आईटीआर रिफंड ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- वित्त साल 2024 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख करीब आ रही है। ऐसे में बहुत सारे लोगों ने पेएबल टैक्स से अधिक पेमेंट किया है, वे रिफंड पाने के लिए आईटीआर फाइल (ITR filing Tips) कर रहे हैं। हालांकि, इनकम टैक्स रिफंड तभी मिलेगा, जब इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट आपके ITR को संसाधित कर लेगा और आपको इसकी पुष्टि करते हुए एक सूचना नोटिस भेजेगा। बता दें कि आयकर विभाग यह सूचना नोटिस इनकम टैक्स (Income Tax Notice) एक्ट 1961 की धारा 143 (1) के तहत जारी करता है।
प्री-वैरिफिकेशन कराना है बेहद जरूरी
इनकम टैक्स रिफंड भारतीय स्टेट बैंक(SBI) की ओर से प्रोसीड किया जाता है। एसबीआई टैक्सपेयर के खाते में सीधे रिफंड राशि ट्रांसफर करता, जो उसने आईटीआर फाइल करने के दौरान दर्ज किया था। ऐसे में आपको आईटीआर फाइल करते समय अपने बैंक अकाउंट नंबर और IFS कोड (Income Tax Refund) को अच्छी तरह जरूर चेक कर लेना चाहिए। इसके अलावा बैंक अकाउंट को सरकार के नए इमकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर प्री-वैरिफिकेशन कराना (ITR E-filing portal) और पैन को बैंक खाते से लिंक कराना भी अहम होता है।
ऐसे ट्रैक करें इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटस
a) नए आयकर पोर्टल पर
b) NSDL वेबसाइट पर
ई-फाइलिंग टैक्स पोर्टल पर ऐसे करें चेक
1) www.incometax.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद यूजर आईडी की जगह अपने पैन या आधार नंबर को दर्ज करें, इसके बाद पासवर्ड दर्ज (ITR file 2024) करके अपने अकाउंट को लॉग इन करें।
2) लॉग इन करने के बाद 'ई-फाइल' ऑप्शन पर क्लिक करें। 'ई-फाइल' ऑप्शन के तहत, 'इनकम टैक्स रिटर्न' सेलेक्ट करें और फिर 'दायर किए (income tax return) गए रिटर्न देखें' का चयन करें।
3) लेटेस्ट ITR फाइल चेक करें। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए लेटेस्ट ITR फाइलिंग मूल्यांकन वर्ष 2024-24 के लिए होगा। 'डिटेल देखें'ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ITR फाइल का स्टेटस (ITR file status) दिखने लगेगा।
LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इन लोगों के काटे जाएंगे कनेक्शन
ITR फाइल करने की आखिरी तारीख कब ?
बता दें कि वित्त साल 2024 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। ऐसे में आपको जल्द (how file ITR) से जल्द अपना रिटर्न दाखिल कर लेना चाहिए। आईटीआर फाइल करते समय आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी की ओर से कर विभाग को दी जाने वाली (ITR Filing Deadline 2024) जानकारी सही हो, नहीं तो आपको रिफंड कैंसिल हो सकता है।