ITR Mistakes 2024: ITR में केवल 1 रूपये की गलती के कारण ,एक व्यक्ति को चुकाने पड़े 50 हजार, कहीं आप भी तो नहीं अपना रहे ये तरीका 

ITR Mistakes Penalty: आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन करीब आ रही है। ऐसे में अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोग जल्दबाजी में कई सारी गलतियां कर बैठते है। आपको बता दें, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR filing 2024) करने में मात्र रूपये की गलती के लिए भी आपको लेने के देने पड़ सकते है।ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया जहां एक व्यक्ति को टैक्स डिस्प्यूट (Income tax dispute) को निपटाने के लिए ₹50,000 का भुगतान करना पड़ा। आइए खबर में विस्तार से जानीते है इसके बारे में-
 

HR Breaking News, Digital Desk- देश में अक्सर इनकम टैक्स से जुड़े मसले समझने में लोगों को दिक्कत आती है। कई बार इससे जुड़े कोई विवाद इतने पेचीदा हो जाते है (Income tax return) कि इन्हें  समझने के लिए लोगों को लिए किसी सीए या फिर फाइनेंस प्रोफेश्नल की मदद लेनी पड़ती है। कई बार तो टैक्स की जितनी राशी पर विवाद या नोटिस (Income tax notice) आया होता है लोगों को उससे कहीं ज्यादा पैसे इसे समझने और सुलझाने में खर्च करना पड़ जाता है।

टैक्स विवाद निपटाने के लिए चुकाए ₹50,000 

हाल में दिल्ली के अपूर्व जैन के साथ तो कुछ ऐसा ही हुआ। जैन ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट  को जिस टैक्स डिस्प्यूट को (Income tax dispute) निपटाने के लिए ₹50,000 का पेमेंट किया, वह विवाद सिर्फ एक 1 रुपये पर था। जैन ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ITR mistakes penalty) पर इसके बारे में लिखा। उन्होंने अपनी गंभीरता पर जोर देते हुए कहा, 'मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, 1 रुपये के लिए ये सब हुआ है ।'

6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट

 

फीस स्ट्रक्चर पर भी सवाल 

यह घटना भारत में इनकम टैक्स सिस्टम की कम्प्लैक्सिटी को बताती है। जहां मामुली मुद्दों पर अच्छा खासा पैसा लगाना पड़ता है। जैन के मामले पर ऑनलाइन मिक्स्ड रिएक्शन (ITR Filing process) आए हैं। कुछ यूजर्स ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अक्षमता पर अविश्वास जाहिर किया है। वहीं कई लोगों ने अन्य ने सीए के फीस स्ट्रक्चर पर सवाल उठाए हैं।

 

Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका

 

करदाताओं के लिए सख्त सलाह जारी

एक एक्स यूजर ने लिखा, 'इस विभाग की हालत ऐसी है कि अब कुछ भी मजाक जैसा नहीं लगता।'एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब इनकम टैक्स अमीर किसानों को नोटिस (ITR mistakes penalty) भेजेगा।' एक तीसरे ने कहा '50000 रुपये की फीस बहुत अधिक है; सीए इन दिनों कुछ भी चार्ज कर रहे हैं।' इस बीच, आयकर विभाग ने करदाताओं को एक सख्त सलाह जारी की है, जिसमें उन्हें छूट और कटौती (Income tax return filing tips) के लिए झूठे दावों के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है। अधिकारियों ने इसके गंभीर परिणामों पर प्रकाश डाला, जिससे पर्याप्त जुर्माना और यहां तक ​​कि जेल भी हो सकता है।