कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें : हेट स्पीच से परेशान होकर डिजाइनर्स ने मोड़ा मुंह

HR BREAKING NEWS. पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड चल पड़ा है। जब करियर खतरे में हो तो सोशल मीडिया पर हिंदू मुसलमान करो, मोदी की भक्ति में उतर जाओ और चर्चा में बने रहो। इस सूची में कई फिल्मी सितारों का नाम शामिल है। कंगना आए दिनों सोशल मीडिया पर विशेष
 

HR BREAKING NEWS. पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड चल पड़ा है। जब करियर खतरे में हो तो सोशल मीडिया पर हिंदू मुसलमान करो, मोदी की भक्ति में उतर जाओ और चर्चा में बने रहो। इस सूची में कई फिल्मी सितारों का नाम शामिल है। कंगना आए दिनों सोशल मीडिया पर विशेष तौर पर ट्वीटर पर फर्जी, हिंसक और भड़काउ पोस्ट करती रहती थी लेकिन अब लगता है कि उनके बुरे दिनों की शुरुआत हो चुकी है। ट्वीटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है और इधर दो नामी गिरामी फैशन डिजायनरों ने कंगना के साथ सारे कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द कर दिए हैं।

कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक व भड़काउ पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए ट्वीटर ने हमेशा हमेशा के लिए उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

आत्मविश्वास से आई सकारात्मकता तो आत्महत्या जैसे विचारों से मिला छुटकारा, जैस्मीन ने शेयर की अपनी स्ट्रगल लाइफ

इतना ही नहीं अब कंगना की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। कंगना की कमाई का मुख्य स्त्रोत मॉडलिंग है। अब प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों ने कंगना के साथ अपने सारे कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने शुरु कर दिए हैं। इतना ही नहीं इन कंपनियों ने कंगना के सारे पुराने पोस्ट भी डिलीट करने शुरु कर दिए हैं। यानी कि कंगना अब फिल्म एवं मॉडलिंग की दुनिया में भी बहिष्कृत होती जा रही हैं।

बिल गेट्स मिलिंडा से होने जा रहे हैं अलग, बच्चों को 10-10 मिलियन डॉलर व 95 प्रतिशत से अधिक दान में देंगे संपत्ति

देश के जाने माने फैशन डिजायनर आनंद भूषण ने कहा कि कंगना जो कर रही हैं पता नहीं वो कितना सही है लेकिन आज जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि आज के बाद हम कंगना के साथ अपने सारे करार रद्द कर रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स से हटा रहे हैं।

CIME की रिपोर्ट : अप्रैल माह में भारत के 75 लाख से ज्यादा लोगों ने गवाई नौकरी, देश में बेरोजगारी की दर हुई 8 फीसदी, राहुल ने साधा निशाना

हम एक ब्रांड के तौर पर हेट स्पीच यानी कि भड़काउ भाषणों का समर्थन नहीं कर सकते। इसलिए हम आगे से कंगना के साथ कोई काम नहीं करेंगे। इसके अलावा देश की एक और प्रतिष्ठित फैशन डिजायनर रिमझिम दादू ने भी सार्वजनिक किया कि वह कंगना रनौत के हेट स्पीच जैसी गतिविधियों को देखते हुए उनके साथ अपने सारे करार रद्द कर रहे हैं।

कोरोना का हर दूसरा मरीज और हर चौथी मौत भारत से, प्रशांत ने सरकार पर साधा निशाना,कहा – सरकार को सिर्फ सेंट्रल विस्टा की फ्रिक

कंगना के साथ अपनी एक पिक्चर शेयर करते हुए दादू ने कहा कि हम कंगना के साथ अब भविष्य में कभी नहीं जुड़ेगे। हम उनके साथ अपने सभी व्यापारिक रिश्ते समाप्त कर रहे है। वहीं दोनों फैशन डिजायनर्स की इस कदम की बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने तारीफ की है और कहा है कि मुझे खुशी है कि आप लोगों ने सही मायने में हेट स्पीच को समझा है और इसका उचित जवाब दिया है।