Loan EMI : लोन लेने वालों को बड़ी राहत, PNB समेत इन 4 बैंकों ने घटा दी ब्याज दरें, चेक करें नए रेट
Loan EMI : अगर आप भी लोन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि पीएनबी (PNB Bank) समेत इन चार बैंकों ब्याज दरों में कटौती की है. ऐसें में कही भी लोन लेने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें भी-
HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की, जिससे यह 5.50% हो गया है. RBI के इस कदम के बाद, PNB और बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में कमी की है. इस फैसले से नए लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलेगी और मौजूदा लोन की EMI भी कम हो जाएगी.
शेयर बाजार बंद होने के बाद, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की. इससे पहले, भारतीय रिजर्व बैंक के ऐलान के तुरंत बाद करूर वैश्य बैंक ने भी अपनी कर्ज दरों को सस्ता करने का फैसला किया था. इन बैंकों के इस कदम से जिन ग्राहकों ने होम लोन लिया है, उनकी ईएमआई (EMI) अब कम हो जाएगी, जिससे उन्हें वित्तीय राहत मिलेगी.
पंजाब नेशनल बैंक ने घटाया ब्याज-
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कहा कि रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो दरों में कटौती के बाद बैंक ने रेपो लिंक्ड लैंडिग रेट्स में कटौती की है और दरों को 8.85 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है. बैंक के मुताबिक MCLR और बेस रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई दरें 9 जून से लागू होंगी. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 110.15 के स्तर पर बंद हुआ है.
Bank Of India के तहत ब्याज-
वहीं बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार (share market) को जानकारी दी है कि रेपो दरों में कटौती के साथ रेपो बेस्ड लैंडिंग रेट्स में 6 जून से बदलाव किए गए हैं. कटौती के बाद आरबीएलआर 8.85 प्रतिशत से घटकर 8.35 प्रतिशत कर दी गई है. शुक्रवार को स्टॉक (stock) में हल्की बढ़त देखने को मिली और स्टॉक 124.3 के स्तर पर बंद हुआ.
करूर वैश्य बैंक ने भी घटाया ब्याज-
करूर वैश्य बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में कटौती की घोषणा की है. यह कटौती 6 महीने और 12 महीने की MCLR पर लागू होगी. बैंक के अनुसार, 6 महीने की MCLR को 9.9% से घटाकर 9.8% कर दिया गया है. इसी तरह, 1 साल की MCLR को 10% से कम करके 9.8% कर दिया गया है. यह फैसला शुक्रवार को लिया गया था.
इंडियन बैंक ने भी घटाया ब्याज-
इंडियन बैंक (Indian Bank) ने रेपो बेंचमार्क रेट्स में बदलाव किया है. मॉनिटरी पॉलिसी (Monetary policy) कमेटी द्वारा रेपो रेट में 0.5% की कटौती के बाद, बैंक ने अपने रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लैंडिंग रेट्स को 8.7% से घटाकर 8.2% कर दिया है. ये नई दरें 9 जून 2025 से प्रभावी होंगी.