Loan guarantor Rules : क्या लोन न भरने पर बैंक गारंटर से वसूलेगा सारे पैसे, लोन गारंटर जान लें जरूरी नियम

Loan guarantor new rules : आप किसी के लोन के लिए गारंटर हैं या लोन गारंटर बनने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। कई बार लोन लेने वाला लोन को डिफॉल्ट (loan default) कर जाता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या लोन की वह राशि लोन गारंटर से वसूली जाएगी। लोन गारंटर इससे जुड़े जरूरी नियम को अवश्य जान लें।

 

HR Breaking News - (Loan guarantor) किसी को लोन दिलाने के लिए बहुत से लोग झट से गारंटर बन जाते हैं तो कुछ लोग साफ मना कर देते हैं। इससे यह बात तो स्पष्ट होती है कि लोन गारंटर (Rules for Loan guarantor) सोच समझकर बनना चाहिए। सबसे बड़ा सवाल और कंफ्यूजन तो यह है कि अगर कोई लोन (bank loan news) न चुकाए तो क्या लोन का सारा पैसा गारंटर को चुकाना होगा। आइये जानते हैं इससे जुड़े हुए खास नियम को।

 

1. लोन शर्तों से बंध जाता है गारंटर-


किसी के द्वारा लोन लिया जा रहा है और आप उसमें लोन गारंटर (loan guarantor ke liye niyam) हैं तो समझ लें कि लोन की शर्तों में आप भी बंध जाते हैं। इसलिए लोन गारंटर बनने से पहले कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। लोन गारंटर (guarantor's role in bank loan) लोन की गारंटी देता है, मुख्य लोनधारक इसे नहीं चुकाता तो गारंटर से बैंक संपर्क करते हैं। लोन गारंटर भी कई तरह से जिम्मेदार होता है और उस पर कई तरह से प्रभाव पड़ता है।

 


2. बैंक कर सकता है गारंटर पर कानूनी कार्रवाई-


मुख्य लोनधारक लोन नहीं चुकाता है तो बैंक (bank news) गारंटर पर कानूनी कार्रवाई कर सकता है। लोनधारक का निधन होने पर गारंटर पर बकाया लोन (bank loan news) चुकाने की जिम्मेदारी आ जाती है। होम लोन (home loan) के लिए आप किसी के गारंटर बने हैं और लोनधारक ने लोन नहीं चुकाया तो गारंटर की संपत्ति भी बिक सकती है। गारंटर यह लोन चुकाने से मना करता है तो बैंक कानूनी कार्रवाई (legal action on loan guarantor) कर सकता है। अन्य लोन के मामले में गारंटर की प्रोपर्टी को कब्जे में लिया जा सकता है। 

3. सिबिल स्कोर होगा खराब -


किसी व्यक्ति की ओर से लोन न चुकाए जाने पर उसका खुद का सिबिल स्कोर तो खराब होता ही है, लोन गारंटर का सिबिल स्कोर (cibil score news) भी खराब हो जाता है। इतना ही नहीं गारंटर का सिबिल स्कोर उस समय भी खराब हो जाता है जब लोन की ईएमआई (loan EMI) नहीं चुकाई जाती। 

4. गारंटर नहीं टल सकता इस जिम्मेदारी से -


लोन गारंटर (tips for loan guarantor) की जिम्मेदारी कई तरह से लोन से जुड़ी होती है। वह बाद में इस जिम्मेदारी से टल नहीं सकता। बैंक और लोनधारक दोनों से बात करके व अन्य गारंटर (loan guarantor bank rules) मिलने पर ही आप गारंटर से हट सकते हैं।  

5. लोन गारंटर दे सकता है यह सलाह-


लोन गारंटर (loan guarantor kab bne) बनने से पहले आप लोन लेने वाले को लोन का बीमा कराने की सलाह दे सकते हैं। इससे गारंटर की जिम्मेदारी काफी हद तक कम हो जाती है। कोई पहले ही लोन डिफॉल्टर रहा है तो  उसका लोन गारंटर (loan guarantor ke nuksan) बनने में आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए सोच समझकर ही लोन गारंटर बनें।

6.  पहले ही जान लें इस अंतर को -


कई बातों पर लोग लोन लेने के बाद विचार करते हैं।  खासकर लोन गारंटर (loan guarantor) और सह-उधारकर्ता के अंतर को पहले ही समझ लेना चाहिए। सह-उधारकर्ता (rules for co loaner) से बैंक तब संपर्क करता है जब मुख्य उधारकर्ता लोन न भरे। इसके बाद सह-उधारकर्ता भी लोन न भरे तो तीसरे नंबर पर गारंटर की जिम्मेदारी (guarantor's Responsibility for loan) बनती है। यानी लास्ट में ही बैंक लोन गारंटर से संपर्क करेगा।