MCX Gold Price Today : लगातार गिर रहे सोने के रेट सस्ता, ये हैं 14 से 24 कैरेट के नए भाव

Gold Price Today : शादियों और त्याैहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी सोना या चांदी के गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये मौका आपके लिए सही साबित हो सकता है। फिलाहल सोना और चांदी में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। 

 

HR BREAKING NEWS(ब्यूरो) : सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार, मंगलवार के बाद हफ्ते के तीसरे दिन भी सोना और चांदी दोनों में गिरवाट देखी गई है। आज सोने का भाव 60,000 के भी नीचे फिसल गया है. इसके अलवा चांदी भी सस्ती हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर इस बारे में जानकारी मिली है. ग्लोबल मार्केट में कीमतों में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। 

 

सस्ता हो गया सोना-चांदी


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59409 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 71201 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है। 

फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से 2300 रुपये तो चांदी 5200 रुपये सस्ती है।  सोना का ऑलटाइम हाई 61646 रुपये प्रति दस तो चांदी का 76464 रुपये प्रति किलो है। 
 

 

फेड रिजर्व के बयान का दिखा असर


अमेरिका में फेड रिजर्व के गवर्नर की तरफ से आए बयान के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं, जिसकी वजह से सोना-चांदी घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हो रहा है.  Michelle Bowman की तरफ से बयान जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महंगाई पर लगाम कसने के लिए आगे भी ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है. 

ग्लोबल मार्केट में भी आ रही नरमी


ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर बुलियन कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव गिरकर 1970 डॉलर के नीचे फिसल गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी घट गई है. कॉमैक्स पर चांदी 23.20 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है.


इस नंबर पर चेक करें रेट्स


आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

ऐप से भी चेक करें शुद्धता


अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

शुद्धता             मंगलवार शाम के रेट    बुधवार का भाव    कितने बदले रेट (सोने के 14 से 24 कैरेट के भाव) 


सोना (प्रति 10 ग्राम)    999        59338    59247    91 रुपये हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)    995          59100    59010    90 रुपये हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)    916         54354    54270    84 रुपये हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)    750         44504    44435    69 रुपये हुआ सस्ता 
सोना (प्रति 10 ग्राम)    585         34713    34660    53 रुपये हुआ सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो)                  999         71051    70527    524 रुपये हुआ सस्ती