Most Exported car from India : भारत में हुंडई की इस कार का हुआ सबसे ज्यादा निर्यात

Most Exported car from India: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है।
 
हुंडई ने साल 2021 में अपने फेमस प्रोडक्ट क्रेटा एसयूवी की 32,799 यूनिट का निर्यात किया है, जिसके साथ ही क्रेटा टाटा, मारुति, किआ, महिंद्रा की गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए साल 2021 में भारत से सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली SUV कार का खिताब हासिल कर लिया.

निर्यात में 26.17 फीसदी बढ़ोतरी
इस कार के निर्यात में सालाना 26.17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. साल 2021 से पहले साल 2020 में हुंडई ने क्रेटा की 25,995 यूनिट का गाड़ियों का निर्यात किया था। साल 2021 की कुल निर्यात आंकड़ों की बात की जाए तो, हुंडई मोटर इंडिया ने कुल 1,30,380 यूनिट्स गाड़ियों का निर्यात किया है, जो साल 2020 की तुलना में 31.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

22GB रैम और 640GB इंटरनल मैमोरी के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन मचाएगा तहलका

इसके अलावा कंपनी को निर्यात ऑर्डर में 91 फीसदी की वृद्धी हुई है. ब्रांड लोकप्रियता के कारण हुंडई मोटर इंडिया को 4 अन्य देशों से ऑर्डर मिलने लगे हैं. हुंडई ने अपने एक्सपोर्ट ऑर्डर में 91 फीसदी की वृद्धि देखी है, जो ब्रांड की लोकप्रियता के कारण है.

हुंडई ने अपने एक्सपोर्ट देशों की लिस्ट में 4 नए मार्केट डोमिनिका, चाड, घाना और लाओस भी जोड़े है. ग्लोबल सेमी-कंडक्टर की परेशानी और ग्लोबल मार्केट में रुक-रुक कर लॉकडाउन की समस्याओं के बावजूद कंपनी की ये वृ्द्धी वाकई सराहनीय है.

हुंडई क्रेटा
देश में हुंडई क्रेटा कई वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये के बीच है। भारत में Hyundai Creta का Skoda Kushaq, Kia Seltos, Kia Sonet, Tata Harrier, MG Hector और Renault Duster जैसी कारों से इसका मुकाबला होता है.