Multibagger Stock : इस 1 रूपए के शेयर ने बना दिया करोड़पति, निवेशकों को दिया 56000% का रिटर्न 

कुछ सालों पहले जिसने भी इस स्टॉक में इन्वेस्ट किया था आज वो करोड़पति बन गया है क्योंकि इस स्टॉक ने दिया है पूरे 56000 पर्सेंट का रिटर्न।  इस 1 रूपए वाले स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है 

 

HR Breaking News, New Delhi :  एफएमसीजी सेक्टर में देश के जाने-माने ब्रांडों की मालकिन कंपनी हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) के शेयर इस महीने यानी तीन कारोबारी दिनों में करीब 11 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने 56000 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 11 साल में महज 18 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। हालांकि इस साल यह 9 फीसदी कमजोर हुआ है। फिलहाल हिंदुस्तान फूड्स के शेयर बीएसई पर 565.35 रुपये के भाव (Hindustan Foods Share Price) पर हैं। इसका फुल मार्केट कैप 6,373.91 करोड़ रुपये है।

indian currency : क्या फिर से चलेंगे 500 और 1000 के नोट, RBI ने बताई सच्चाई

11 साल पहले मिल रहा था महज एक रुपये में 

हिंदुस्तान फूड्स के शेयर 21 अगस्त 2012 को महज एक रुपये में मिल रहे थे। फिलहाल यह 56435 फीसदी ऊपर 565.35 रुपये पर है यानी कि महज 18 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों की पूंजी फटाफट एक करोड़ की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं कि हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी यह शानदार शेयर साबित हुआ है।

पिछले साल इसके शेयर 21 जून 2022 को 328.73 रुपये पर थे जो इसका रिकॉर्ड हाई है। इसके बाद अगले छह महीने में ही यह 128 फीसदी चढ़कर 5 दिसंबर 2022 को 749.15 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस लेवल से यह 25 फीसदी डाउनसाइड पर है।

Indian railway Rule : अब रात भर स्टेशन पर रुकने के लिए भी चाहिए प्लेटफार्म टिकट

निवेश को लेकर कैसे बनाएं स्ट्रैटजी

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक इसने पहला रेजिस्टेंस पार कर लिया है जिसे निवेश के मौके के तौर पर देख सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयरों के लिए पहला रेजिस्टेंस 560.2, फिर 565.4 और फिर 576 रुपये पर है। वहीं इसे 544.4, फिर 533.8 और फिर 528.6 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।

हिंदुस्तान फूड्स एफएमसीजी सेगमेंट की कंपनी है। यह लक्मे, मूव, डीकोल्ड, विम, वीट,नाइसिल,हार्पिक, ब्रोक बॉन्ड रेड लेबल, ब्रू, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस, संतूर, रिन, सनसिल्क, डेटॉल और नॉर जैसे जाने-माने ब्रांड के प्रोडक्ट्स बनाती है। इसमें प्रमोटर्स की 64.85 फीसदी हिस्सेदारी है।

Affair : इस महिला के है दो पति, तीसरे की होने जा रही है एंट्री