Noida के इन सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का मौका, अथॉरिटी ने लॉन्च की स्कीम, 6 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आप भी दिल्ली एनसीआर में कमर्शियल प्लॉट (Commercial Plot Scheme) देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आपके कमर्शियल प्लॉट का सपना नोएडा में पूरा हो सकता है।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 

 HR Breaking News (नई दिल्ली)।  कमर्शियल प्लॉट की यह स्कीम नोएडा प्राधिकरण लेकर आया है। इसको 16 नवंबर को लॉन्च कर दिया गया है। 6 दिंसबर तक स्कीम के तहत आवेदन किया जा सकता है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को भूखंड का आवंटन किया जाएगा। प्राधिकरण का मकसद ज्यादा से ज्याद प्लॉट की बिक्री कर खजाना भरना है।

इन सेक्टरों में पाएं मौका


नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक दर्जन से ज्यादा सेक्टर्स में वाणिज्यिक बिल्डर प्लॉट योजना को लॉन्च कर दिया है। योजना के तहत प्लॉट स्कीम योजना के तहत सेक्टर-32, 35, 40, 50, 94, 96, 97, 98, 105, 108, 124, 132 और 136 के लिए है। यहां भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिये किया जाएगा। यह प्लॉट 800 वर्गमीटर से लेकर 51 हजार वर्गमीटर तक के कुल 18 प्लॉट हैं।

अथॉरिटी की वेबसाइट पर करें अप्लाई


नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने  बताया कि अथॉरिटी ने शहर की नई कमर्शियल प्लॉट स्कीम लांच करने की योजना बनाई है। स्कीम को लेकर एनसीआर के लोगों में काफी रुचि दिखाई दे रही है। इस स्कीम में नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट के जरिए अप्लाई किया जा सकता है। यहां पर एसबीआई पोर्टल के लिंक के जरिए स्कीम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन के लिए 10 फीसदी रजिस्ट्रेशन रकम जमा करनी होगी।