SBI और PNB नहीं, ये बैंक दे रहा है  FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट 

Fixed Deposit Interest Rate - हर कोई निवेश के लिए कम रिस्क और ज्यादा रिटर्न के ऑप्शन ढूंढ़ते हैं। ऐसे में एफडी (FD) यानी फिकस्ड डिपॉजिट से अच्छा विकल्प और हो ही नहीं सकता। अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अब SBI और PNB के अलावा कई बैंक एफडी पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं बैंकों के नाम- 

 
SBI और PNB नहीं, ये बैंक दे रहा है  FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट 

HR Breaking News (ब्यूरो)। यदि आप भी एफडी (Fixed Deposit) में पैसा रखना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि स्माल फाइनेंस बैंकों का रुख करें. पिछले कुछ समय से सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बावजूद इसके, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और दूसरे बड़े बैंकों में ब्याज दर कम है. स्माल फाइनेंस बैंकों में ब्याज दर कहीं बेहतर मिल जाती है. चलिए जानते हैं किस बैंक में कितना रिटर्न मिल रहा है।

Property Document : रजिस्ट्री कराने से नहीं बनेंगे प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट है इंपॉर्टेंट

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा रखना काफी सुरक्षित समझा जाता है. अब तो बैंकों में रखी 5 लाख रुपये तक की राशि पर सरकार की गारंटी भी रहती है. गारंटी मतलब यदि बैंक डूबा तो 5 लाख रुपये तो आपको मिलेंगे ही. इस गारंटी के साथ बैंकों में एफडी (FD) को और भी प्रभावी बना दिया है।

एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU small finance bank) : 18 महीने की अवधि के लिए यदि आप इस बैंक में पैसा जमा कराते हैं तो आपको 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. चूंकि ब्याज पर ब्याज मिलता है तो वार्षिक ब्याज दर 8.24% बनेगी।

इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) : एक साल के लिए एफडी पर आप 8.20 प्रतिशत ब्याज पा सकते हैं. 3 साल की जमा पर 8 प्रतिशत, और 5 साल के लिए FD में पैसा रखने पर 7.25 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।

फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) : इस बैंक में एफडी कराने पर 8.11 प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकता है. यह ब्याज 3 साल के लिए पैसा रखने पर मिलेगा. 5 साल के लिए 8 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।

500 रूपए का नया नोट हुआ जारी, हटाई गई महात्मा गांधी और लाल किले की तस्वीर! जानिये क्या है असल सच

जन स्माल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) : यह बैंक 1 साल के लिए पैसा रखने पर 8.50 प्रतिशत ब्याद दर ऑफर करता है. 3 और 5 साल के लिए पैसा रखना हो तो 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) : इस बैंक में यदि आप 3 साल के लिए FD कराते हैं तो आपको 8.60 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा. 5 साल के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज होगा।

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) : इस बैंक में 1 साल के लिए एफडी कराने पर 8.25 प्रतिशत सालाना का ब्याज ऑफर किया जाता है. 3 और 5 साल की अवधि के लिए 7.20 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।

यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) : यूनिटी स्माल में 3 और 5 साल के लिए पैसा रखने पर 8.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. यदि आप केवल एक साल के लिए पैसा रखेंगे तो 7.85 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) : इस बैंक में यदि आप 3 साल के लिए पैसा रखना चाहें तो 8.50 प्रतिशत सालाना ब्याज पा सकते हैं, जबकि 1 साल के लिए 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

RBI ने बताया देश के ये 3 बैंक हैं सबसे सुरक्षित, एक सरकारी और 2 प्राइवेट, इनमें कभी नहीं डूबेगा ग्राहकों का पैसा

बता दें कि यह ब्याज दर 19 फरवरी 2024 तक के हैं. बैंक किसी भी वक्त इनमें बदलाव कर सकते हैं. एक टिप्स यह भी नोट करें कि यदि आपको 5 लाख रुपये से ज्यादा पैसा FD में रखना हो तो अलग-अलग बैंकों में रखें. यदि किसी भी सूरत में कोई बैंक डूबता है तो आपको बैंक में रखे 5 लाख रुपये वापस मिल सकते हैं।