oil taza rates बड़ी  खुशखबरी, सरसों सहित इन तेलों के दामों में भारी गिरावट, जानिए नए दाम
 

Edible Oil Price: एलपीजी गैस सिलेंडरों (lpg gas cylinders) की कीमत ने जहां आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है वहीं दूसरी ओर से खाने के तेल के दामों ने थोड़ी राहत भी दी है। मंडी के ताजा भाव (mandi ke taza bhav) के अनुसार सरसों (sarso oil) सहित खाने के तेलों के दामों (edible oil prices) में भारी गिरावट हुई है। आइए नीचे खबर मे जानते है खाने के तेल के नए दाम
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Edible Oil Price: सरकार की तरफ से देश की जनता को एक बार फ‍िर बड़ी राहत दी जा सकती है. प‍िछले द‍िनों कीमत (Edible Oil) में हुई कटौती के बाद एक बार फ‍िर खाने का तेल सस्‍ता होने की उम्‍मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुदरा बाजार में खाने के तेल की कीमत में कमी लाने के ल‍िए बुधवार को सरकार की अहम बैठक होने की उम्‍मीद है. इस बैठक में तेल उत्‍पादकों के साथ ही न‍िर्यातकों को भी बुलाया जाएगा. ऐसी संभावना जताई जा रही है क‍ि इस बैठक में सरकार की तरफ से तेल की बिक्री करने वालों को एमआरपी में बदलाव करने का आदेश द‍िया जाएगा.

 

 

जनता को बड़ी राहत म‍िलेगी
आपको बता दें प‍िछले द‍िनों अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में तेल की कीमत में कमी आई है. ऐसे में सरकार की मंशा है क‍ि इस कमी का फायदा जनता तक पहुंचे. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि आने वाले समय में खाने के तेल की कीमत 10 से 15 प्रत‍िशत तक कम हो सकती हैं. इससे जनता को बड़ी राहत म‍िलेगी. इससे पहले भी खाने के तेल की कीमत में 10 से 15 रुपये प्रत‍ि लीटर की कमी आई थी.

कीमत कम होने का कारण
सरकार की तरफ से प‍िछले द‍िनों दी गई जानकारी के अनुसार कुछ देशों ने खाने के तेल के न‍िर्यात पर रोक लगाया था. इससे उनके यहां पर्याप्‍त मात्रा में स्‍टॉक हो गया. अब रोक हटाने पर यह तेल बाजार में आया तो ग‍िरावट आई है. दूसरी तरफ सोयाबीन की फसल भी बाजार में आने वाली है. इससे भी कीमतों के नीचे आने की संभावना जताई जा रही है.


15 रुपये प्रत‍ि लीटर की आई थी ग‍िरावट
प‍िछले द‍िनों देशभर में मूंगफली के तेल को छोड़कर पैकड खाने के तेल के र‍िटेल प्राइज में 15-20 रुपये तक की कमी आई है. उस समय इसका दाम घटकर 150 से 190 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हो गया था. अब इसमें और कमी आने की संभावना है. पहले कीमत 200 रुपये के पार चली गई थीं.