Personal Loan EMI : 5 साल के लिए 5 लाख का लोन लेने पर महीने की कितनी बनेगी EMI, बैंक जाने से पहले चेक कर लें ब्याज दरें

Personal Loan EMI : अगर आप लाेन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो लोन लेने से पहले सभी बैंकों के रेट (rate) और ईएमआई (EMI) की तुलना करना जरूरी है, ताकि सबसे उचित विकल्प चुना जा सके. इससे वित्तीय बोझ भी कम होता है और सही निर्णय लिया जा सकता है-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Personal Loan Interest Rates Comparison) पर्सनल लोन एक आसान और सुविधाजनक विकल्प है, जो अचानक आने वाली वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है. इसका उपयोग मेडिकल खर्च, शादी, घर की मरम्मत जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. यह अनसिक्योर लोन है, जिसमें बैंक (bank) या वित्तीय संस्थान को कोलैटरल नहीं देना पड़ता. यानी, बिना किसी गिरवी (mortgage) के आप तत्काल पैसे ले सकते हैं, जो आपात स्थिति में बहुत ही लाभकारी है.

जब आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से पर्सनल लोन लेते हैं, तो अपनी आय और वित्तीय स्थिति के आधार पर ईएमआई और टेन्योर (tenure) चुन सकते हैं. इसकी अप्रूवल प्रक्रिया आमतौर पर तेज होती है. ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों और संस्थानों में भिन्न हो सकती हैं. लोन लेने से पहले सभी बैंकों के रेट (rate) और ईएमआई (EMI) की तुलना करना जरूरी है, ताकि सबसे उचित विकल्प चुना जा सके. इससे वित्तीय बोझ भी कम होता है और सही निर्णय लिया जा सकता है.

HDFC Bank-    

इंटरेस्‍ट रेट : 10.90-24.00%
प्रॉसेसिंग फी : 6,500 रुपये तक

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,846-14,384 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर :  2,169-2,877 रुपये 

State Bank of India-

इंटरेस्‍ट रेट : 10.30-15.30%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 1.5% (मिनिमम 1000 रु, मैक्सिमम 15,000 रु)

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,697-11,974 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर :     2,139-2,395 रुपये 

ICICI Bank-    

इंटरेस्‍ट रेट : 10.85-16.65%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 2%

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,834-12,332 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर :     2,167-2,466 रुपये

Bank of Baroda-

इंटरेस्‍ट रेट : 10.90-18.30%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 2% (मैक्सिमम 10,000 रुपये)

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,846-12,778 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,169-2,556 रुपये

Axis Bank-            

इंटरेस्‍ट रेट : 11.25-22.00%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 2% 

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,934-13,809 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,187-2,762 रुपये

Kotak Mahindra Bank -           

इंटरेस्‍ट रेट : 10.99-16.99%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 5% 

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,869-12,424 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,174-2,485 रुपये

Canara Bank-    

इंटरेस्‍ट रेट : 10.45-15.90%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 0.25% (मैक्सिमम 5,000 रुपये)

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,722-12,132 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,147-2,426 रुपये

PNB-       

इंटरेस्‍ट रेट : 11.00-17.55%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 1% 

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,871-12,575 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,174-2,515 रुपये

Union Bank of India-               

इंटरेस्‍ट रेट : 10.85-14.95%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 1% (मैक्सिमम 7,500 रुपये)

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,834-11,882 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,167-2,376 रुपये

UCO Bank-            

इंटरेस्‍ट रेट : 10.70-13.70%
प्रॉसेसिंग फी : Up to 1% (मिनिमम 7,50 रुपये)

EMI-

5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन पर : 10,797-11,557 रुपये 
5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन पर : 2,159-2,311 रुपये