Personal Loan : 10 लाख का पर्सनल लोन लेने पर महीने की कितनी बनेगी EMI, जानिए कुल कितना चुकाना होगा ब्याज

Personal Loan :  पैसे की जरूरत कभी भी आ सकती है, इसलिए इमरजेंसी फंड बनाना बेहद जरूरी है. इमरजेंसी फंड  आपको ऐसी मुश्किलों से बचाता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी निजी जरूरतों के चलते बैंक से पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए इस खबर में जान लेते है कि आखिर दस लाख का पर्सनल लोन लेने पर महीने की कितनी ईएमआई बनेगी-

 

HR Breaking News, Digital Desk- पैसे की जरूरत कभी भी आ सकती है, इसलिए इमरजेंसी फंड बनाना बेहद जरूरी है. बहुत से लोग इसकी अहमियत नहीं समझते और आपात स्थिति में पैसों के लिए संघर्ष करते हैं. ऐसे में उन्हें पर्सनल लोन (personal loan) का सहारा लेना पड़ता है, जो अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दरों पर मिलता है. 

इमरजेंसी फंड (emergency fund) आपको ऐसी मुश्किलों से बचाता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी निजी जरूरतों के चलते बैंक से पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं.

ICICI बैंक पर्सनल लोन-

ICICI बैंक भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है, जो आकर्षक पर्सनल लोन (personal loan) ब्याज दरें प्रदान करता है. ये दरें 10.85% से शुरू होती हैं, और आपके सिबिल स्कोर (cibil score) के आधार पर इनमें बदलाव हो सकता है. बैंक ग्राहकों (bank customers) को प्रतिस्पर्धी दरों पर व्यक्तिगत ऋण देकर वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है.

ICICI बैंक से 10 लाख के पर्सनल लोन पर मंथली EMI-

अगर आप ICICI बैंक से 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन 7 साल के लिए 10.85% ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपकी मासिक EMI 17,044 रुपये होगी. इस तरह, 7 साल की अवधि में आप बैंक को कुल 14,31,668 रुपये का भुगतान करेंगे. इसमें से 4,31,669 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाए जाएंगे.