PM Kisan Scheme : किसानों को इतने रुपये बढ़कर मिलेगी 16वीं - 17वीं किस्त, सामने आया बड़ा अपडेट

PM Kisan Samman Scheme : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे लाभर्थियों को लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार ने किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा डाल दिया है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सरकार 16वीं - 17वीं किस्त का पैसा एक साथ डाल सकती है? चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं....

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। PM Kisan Samman Nidhi Scheme - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को 2000 रुपये की 15वीं किस्त जारी की। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले, जनवरी से फरवरी महीने के बीच, जब 16वीं किस्त जारी करने की बारी आएगी, तो मोदी सरकार किसानों को और भी बड़ी सौगात दे सकती है।


लोकसभा चुनाव की तारीख से पहले किसानों के लिए सरकार करेगी बड़ा ऐलान?

मार्च 2024 के पहले पखवाड़े में 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले, मोदी सरकार की संभावना है कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं और 17वीं किस्तों की राशि को एक साथ बढ़ाकर जारी कर सकती है, जिससे किसानों के वोटबैंक को चुनावों में साधा जा सके।

किसानों को इतने रुपये बढ़कर मिल सकती है 16वीं - 17वीं किस्त

पांच साल पहले एक फरवरी 2019 को अंतरिम बजट पेश करते हुए तात्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये देने का ऐलान किया था। इस समय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अंतरिम बजट के संदर्भ में, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में दिए जाने वाले 6,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 से 9,000 रुपये तक किया जा सकता है।

किसानों को एक साथ मिल सकती है 16वीं - 17वीं किस्त


अंतरिम बजट में राशि में वृद्धि का ऐलान होने के बाद, चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार सहिंता के प्रभाव से पहले, मोदी सरकार की संभावना है कि वे 16वीं किस्त और 17वीं किस्त को एक साथ जारी कर सकती हैं। 2019 में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले, 24 फरवरी 2019 को, प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर पीएम किसान योजना की पहली और दूसरी किस्त को मिलाकर 4,000 रुपये की राशि को एक साथ किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था। 2019 के लोकसभा चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी ने इसका बड़ा चुनावी लाभ प्राप्त किया था। 2014 के मुकाबले, 2019 में और भी बड़ी बहुमत के साथ केंद्र में मोदी सरकार की स्थापना हुई थी, और 2024 में भी इसी फॉर्मूला का दोहराया जा सकता है।

तीन कृषि कानूनों के बाद से किसान नाराज

किसानों का दिन जीतने का मोदी सरकार पर दबाव भी है. खासतौर से तीन कृषि कानून जब सरकार 2020 में लेकर आई उसके बाद से मोदी सरकार के खिलाफ किसानों में गुस्सा और रोष देखने को मिला था. दिल्ली के बार्डर पर इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान एक साल तक धरने पर बैठे रहे और आखिरकार किसानों की जिद्द के आगे सरकार को झुकना पड़ा और पीएम मोदी ने खुद ऐलान कर तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया।

11 करोड़ किसानों को मिले 2.80 लाख करोड़ रुपये

बुधवार 15 नवंबर, 2023 को पीएम किसान स्कीम के तहत 8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. जब से इस योजना की शुरुआत हुई है 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 2.80 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है. पीएम किसान सम्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम होने का तमगा हासिल कर चुकी है.